YRKKH Alert: कौन निकालेगा अभिरा-अरमान को घर से बाहर, मचेगा हाहाकार
TV Jan 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
रोहित का नहीं चला पाया पता
ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों पोद्दार परिवार के छोटे बेटे रोहित के गुम होने के कारण सभी बहुत परेशान है। खबर आती है रोहित का एक्सीडेंट हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
रोहित के वापस आने की उम्मीद
पोद्दार परिवार को रोहित के वापस आने की उम्मीद है। दादीसा रोहित के लिए पूजा रखवाती है और घरवालों को तैयारी करने को कहती है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा-अरमान को बैठना है पूजा में
रोहित के लिए रखवाई गई पूजा में बैठने के लिए दादीसा अरमान और अभिरा को कहती है और रेडी होने का आदेश देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
परनानू को आएगा हार्ट अटैक
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा के परनानू को दिल का दौरा पड़ेगा और अभिरा उनसे मिलने जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा परनानू से मिलकर दुखी
अभिरा, अरमान से परनानू के पास चलने को कहती है। दोनों गोयनका हाउस पहुंचते हैं और अभिरा परनानू के गले लगकर खूब रोती है।
Image credits: instagram
Hindi
दादीसा का चढ़ा पारा
पोद्दार हाउस में रोहित की पूजा में बैठने के लिए अरमान-अभिरा को बुलाया जाता है, लेकिन वे कमरे में नहीं मिलते। ये जानकार दादीसा का पारा चढ़ जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान-अभिरा घर से बाहर
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि रोहित की पूजा में बैठने के लिए जैसे ही अरमान-अभिरा घर पहुंचते है दादीसा दोनों को अंदर नहीं आने देगी और घर से बाहर निकाल देगी।
Image credits: instagram
Hindi
YRKKH अब क्या होगा आगे
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दादीसा अरमान-अभिरा को दरवाजे पर रोकेगी और एक लक्ष्मण रेखा खींचेगी और दोनों से इसे पार नहीं करने को कहेगी।