YRKKH Alert: कौन निकालेगा अभिरा-अरमान को घर से बाहर, मचेगा हाहाकार
Hindi

YRKKH Alert: कौन निकालेगा अभिरा-अरमान को घर से बाहर, मचेगा हाहाकार

रोहित का नहीं चला पाया पता
Hindi

रोहित का नहीं चला पाया पता

ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों पोद्दार परिवार के छोटे बेटे रोहित के गुम होने के कारण सभी बहुत परेशान है। खबर आती है रोहित का एक्सीडेंट हुआ है।

Image credits: instagram
रोहित के वापस आने की उम्मीद
Hindi

रोहित के वापस आने की उम्मीद

पोद्दार परिवार को रोहित के वापस आने की उम्मीद है। दादीसा रोहित के लिए पूजा रखवाती है और घरवालों को तैयारी करने को कहती है।

Image credits: instagram
अभिरा-अरमान को बैठना है पूजा में
Hindi

अभिरा-अरमान को बैठना है पूजा में

रोहित के लिए रखवाई गई पूजा में बैठने के लिए दादीसा अरमान और अभिरा को कहती है और रेडी होने का आदेश देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

परनानू को आएगा हार्ट अटैक

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा के परनानू को दिल का दौरा पड़ेगा और अभिरा उनसे मिलने जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा परनानू से मिलकर दुखी

अभिरा, अरमान से परनानू के पास चलने को कहती है। दोनों गोयनका हाउस पहुंचते हैं और अभिरा परनानू के गले लगकर खूब रोती है।

Image credits: instagram
Hindi

दादीसा का चढ़ा पारा

पोद्दार हाउस में रोहित की पूजा में बैठने के लिए अरमान-अभिरा को बुलाया जाता है, लेकिन वे कमरे में नहीं मिलते। ये जानकार दादीसा का पारा चढ़ जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान-अभिरा घर से बाहर

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि रोहित की पूजा में बैठने के लिए जैसे ही अरमान-अभिरा घर पहुंचते है दादीसा दोनों को अंदर नहीं आने देगी और घर से बाहर निकाल देगी।

Image credits: instagram
Hindi

YRKKH अब क्या होगा आगे

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दादीसा अरमान-अभिरा को दरवाजे पर रोकेगी और एक लक्ष्मण रेखा खींचेगी और दोनों से इसे पार नहीं करने को कहेगी।

Image credits: instagram

GHKKPM 5 MAHA Twist: कौन है सवि के परिवार का हत्यारा, कहां फंसा ईशान

Bigg Boss 17 Highlights: झगड़े अंकिता-विक्की, सलमान खान ने दी गाली!

YRKKH में दादी सा का ऐसे फूटा गुस्सा, डिप्रेशन का शिकार हुई रूही

Twist Alert: अनुज-अनुपमा को नहीं मिलने देगी छोटी, बनाएगी यह प्लान