Hindi

YRKKH में दादी सा का ऐसे फूटा गुस्सा, डिप्रेशन का शिकार हुई रूही

Hindi

इस वजह से सभी लोग हुए परेशान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन ट्विस्ट आ रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित का एक्सीडेंट हो गया है, जिसकी वजह से सभी लोग बहुत परेशान हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित के अंतिम संस्कार की होगी तैयारी

अब दिखाया जाएगा कि पोद्दार फैमिली रोहित के अंतिम संस्कार की तैयारी करते हैं, लेकिन कावेरी इससे खुश नहीं होती है। क्योंकि उसे लगता है कि रोहित जिंदा है क्योंकि उसका शव नहीं मिला है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से डिप्रेशन का शिकार हुई रूही

फिर कावेरी कहती है कि आप लोग यह न मानें कि रोहित मर गया है। दादी-सा घर में रोहित के वापसी के लिए पूजा रखेंगी। वहीं रोहित की मौत से रूही डिप्रेशन में चली गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा ने बनाया यह प्लान

रूही अपने कमरे के अंदर ही रहना पसंद करती है। वहीं अभीरा यह सब देख नहीं पाती है और उसे बिस्तर से उठने के लिए मजबूर करती है और उसे बाहर ले जाने का प्लान बनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से पोद्दार फैमिली हुई खुश

वहीं अरमान सबको बताता है कि उसने रोहित का पहला केस जीत लिया है। ऐसे में सभी लोग खुश हो जाते हैं, लेकिन फिर रोहित को याद कर सबका मुंह लटक जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

परिवार का कोई भी सदस्य रोहित को मरा हुआ मानने का यकीन नहीं करता है। अब आने वाले दिनों में देखना खास होगा कि रोहित वापस आएगा या वाकई में वो मर जाएगा।

Image credits: Social Media

Twist Alert: अनुज-अनुपमा को नहीं मिलने देगी छोटी, बनाएगी यह प्लान

जानिए बी-टाउन के कौन से सुपरस्टार्स करने जा रहे 2024 में OTT पर डेब्यू

TRP लिस्ट में इस शो ने बनाई नंबर 1 पर जगह, Bigg Boss का हुआ बुरा हाल

Bigg Boss 17 Highlights: ईशा-समर्थ पर इस वजह से भड़के सलमान खान