Hindi

TRP लिस्ट में इस शो ने बनाई नंबर 1 पर जगह, Bigg Boss का हुआ बुरा हाल

Hindi

अनुपमा

'अनुपमा' इस बार पहले नंबर पर है। इस शो की टीआरपी में पहले से अब सुधार हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार दूसरे स्थान पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

गुम है किसी के प्यार में

वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' भी इस बार लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इसका 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टाइ हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

इमली

टीआरपी की लिस्ट में 'इमली' को इस बार भी तीसरा स्थान मिला है। शो में चल रहे ट्रैक को दर्शक पसंद कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पंड्या स्टोर / तेरी मेरी दूरियां / शिव शक्ति तप त्याग तांडव

'पंड्या स्टोर' इस बार चौथे स्थान पर है। वहीं तेरी मेरी दूरियां और शिव शक्ति तप त्याग तांडव का इससे टाइ हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस बार टीआरपी चार्ट में नंबर 5 पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

बातें कुछ अनकही सी

'बातें कुछ अनकहें सी' की कहानी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह शो 6ठें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कायम है।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस 17

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' ने इस लिस्ट में सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

डोरी

सुधा चंद्रन और अमर उपाध्याय स्टारर 'डोरी' भी इस बार इस लिस्ट में शामिल हो गया है। इस शो ने 8वें नंबर पर जगह बनाई है।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 17 Highlights: ईशा-समर्थ पर इस वजह से भड़के सलमान खान

Indian Police Force के ट्रेलर में दिखे 10 बड़े चेहरे, इस एक पर सस्पेंस

GHKKPM के 3 Twist: यह 2 महिला बनी शो में खतरनाक विलेन

भारत के साथ-साथ विदेश में भी खूब पसंद किए जाते हैं यह 8 TV शोज