Bigg Boss 17 Highlights: ईशा-समर्थ पर इस वजह से भड़के सलमान खान
TV Jan 06 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभिषेक कुमार की हुई री-एंट्री
'बिग बॉस 17' में हर दिन ड्रामा चल रहा है। कुछ समय पहले अंकिता ने अभिषेक को घर से बेघर किया था। अब शो में दिखाया जाएगा कि 'वीकेंड का वार' में अभिषेक जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान ने किया अभिषेक का सपोर्ट
अभिषेक कुमार के आने के बाद शो के होस्ट सलमान खान भी अभिषेक के सपोर्ट में उतर आए हैं। सलमान ने अभिषेक का साथ देते हुए ईशा-समर्थ को जमकर डांट लगाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान ने ईशा-समर्थ की लगाई क्लास
सलमान कहते हैं, 'अभिषेक तो गलत हैं ही, लेकिन ईशा-समर्थ ने उन्हें ऐसी परिस्थिति में पहुंचाया है। टिशू पेपर मुंह पर थोपना, ब्लैंकेट, बाप का मेंटल बेटा...आप लोग ये सब देख रहे थे।'
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान ने घर वालों से कही यह बात
सलमान आगे कहते हैं, 'किसी ने भी समर्थ को रोकने की कोशिश नहीं की? क्या किसी ने समर्थ को रोका और बोला कि मत कर ये सब, पागल हो गया क्या?'
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने सलमान को दिया यह जवाब
इसके बाद सलमान, ईशा से पूछते हैं कि अगर आप अभिषेक होती और समर्थ आपके साथ ये करता, तो आप क्या करतीं?' जवाब में ईशा कहती हैं, 'मारती सर। मार देती मैं।'
Image credits: Social Media
Hindi
समर्थ को पता थे अभिषेक के ट्रिगर पॉइंट
तब सलमान, समर्थ से पूछते हैं कि आपको यही चाहिए था ना कि वो हाथ उठाए। तो क्या ये प्लान्ड था? समर्थ बोलते हैं कि उन्हें अभिषेक के ट्रिगर पॉइंट पता थे कि वो वहां स्ट्रॉन्ग नहीं हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
तब सलमान कहते हैं, 'बेसिकली आपको ये फिनाले चाहिए था, जोकि होगा और ये आपने सक्सेसफुली किया।' अब देखना खास होगा कि इसके बाद सलमान क्या करते हैं।