Hindi

Twist Alert: अनुज-अनुपमा को नहीं मिलने देगी छोटी, बनाएगी यह प्लान

Hindi

अनुज के घर पहुंची अनुपमा

अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज के घर आद्या की बर्थडे पार्टी में खाना बनाने के लिए अनुपमा को बुलाया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु लेगी यह फैसला

ऐसे में श्रुति, अनुपमा को अनुज से मिलाने के लिए बेताब होगी, वहीं दूसरी तरफ आद्या को पता चल जाएगा कि अनुपमा घर तक आ गई है। ऐसे में वो अनु को अनुज से मिलाने का फैसला करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु बनाएगी यह प्लान

अब शो में दिखाया जाएगा कि आद्या, अनुज को घर नहीं आने देगी और उसे कुछ न कुछ करके बिजी रखेगी। आद्या चाहेगी कि अनुपमा जल्द ही उसके घर से चली जाऐ।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा करेगी डांस

हालांकि, श्रुति, अनुपमा को अनुज से मिलवाने के लिए रोकेगी। फिर अनुपमा, आद्या की पार्टी में डांस करेगी, ऐसे में छोटी को अपने बचपन की याद आने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से परेशान हो जाएगी छोटी अनु

फिर परेशान होकर छोटी यानी आद्या अपना आपा खो देती है और चिल्लाने लगती है और इसके बाद बेहोश हो जाती है। छोटी अनु को ऐसे देख सभी घबरा जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा-अनुज की नहीं हो पाएगी मुलाकात

इसके बाद श्रुति, अनुज को फोन करेगी। ऐसे में अनुज भागते हुए घर पहुंचेगा, लेकिन अनुपमा और उसकी मुलाकात नहीं हो पाएगी, क्योंकि अनुपमा तब तक घर से निकल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी ने अधिक को सुनाई खरी खोटी

दूसरी तरफ पाखी और अधिक के तलाक के बाद अधिक अपनी बेटी से मिलने जाएगा, लेकिन पाखी उसे खरी खोटी सुनाकर वहां से बाहर भगा देगी। यहां तक कि वो उसे लूजर तक कह देगी।

Image credits: Social Media

जानिए बी-टाउन के कौन से सुपरस्टार्स करने जा रहे 2024 में OTT पर डेब्यू

TRP लिस्ट में इस शो ने बनाई नंबर 1 पर जगह, Bigg Boss का हुआ बुरा हाल

Bigg Boss 17 Highlights: ईशा-समर्थ पर इस वजह से भड़के सलमान खान

Indian Police Force के ट्रेलर में दिखे 10 बड़े चेहरे, इस एक पर सस्पेंस