Twist Alert: अनुज-अनुपमा को नहीं मिलने देगी छोटी, बनाएगी यह प्लान
TV Jan 06 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज के घर पहुंची अनुपमा
अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज के घर आद्या की बर्थडे पार्टी में खाना बनाने के लिए अनुपमा को बुलाया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु लेगी यह फैसला
ऐसे में श्रुति, अनुपमा को अनुज से मिलाने के लिए बेताब होगी, वहीं दूसरी तरफ आद्या को पता चल जाएगा कि अनुपमा घर तक आ गई है। ऐसे में वो अनु को अनुज से मिलाने का फैसला करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु बनाएगी यह प्लान
अब शो में दिखाया जाएगा कि आद्या, अनुज को घर नहीं आने देगी और उसे कुछ न कुछ करके बिजी रखेगी। आद्या चाहेगी कि अनुपमा जल्द ही उसके घर से चली जाऐ।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा करेगी डांस
हालांकि, श्रुति, अनुपमा को अनुज से मिलवाने के लिए रोकेगी। फिर अनुपमा, आद्या की पार्टी में डांस करेगी, ऐसे में छोटी को अपने बचपन की याद आने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से परेशान हो जाएगी छोटी अनु
फिर परेशान होकर छोटी यानी आद्या अपना आपा खो देती है और चिल्लाने लगती है और इसके बाद बेहोश हो जाती है। छोटी अनु को ऐसे देख सभी घबरा जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा-अनुज की नहीं हो पाएगी मुलाकात
इसके बाद श्रुति, अनुज को फोन करेगी। ऐसे में अनुज भागते हुए घर पहुंचेगा, लेकिन अनुपमा और उसकी मुलाकात नहीं हो पाएगी, क्योंकि अनुपमा तब तक घर से निकल जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी ने अधिक को सुनाई खरी खोटी
दूसरी तरफ पाखी और अधिक के तलाक के बाद अधिक अपनी बेटी से मिलने जाएगा, लेकिन पाखी उसे खरी खोटी सुनाकर वहां से बाहर भगा देगी। यहां तक कि वो उसे लूजर तक कह देगी।