GHKKPM 5 MAHA Twist: कौन है सवि के परिवार का हत्यारा, कहां फंसा ईशान
TV Jan 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सवि-ईशान की शादी
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि सवि का किडनेप कर समृद्ध लाटकर उससे गन प्वाइंट पर शादी कर रहा है, लेकिन ईशान बीच में आकर सवि की शादी रोकता है और खुद शादी करता है।
Image credits: instagram
Hindi
सवि को लेकर घर पहुंचा ईशान
ईशान जब सवि से शादी करने के बाद उसे घर लेकर पहुंचता है तो सुरेखा आगबबूला हो जाती है और इस शादी को मानने से इंकार कर देती है।
Image credits: instagram
Hindi
सवि पति के साथ अपने घर पहुंचेगी
गुम है किसी के प्यार में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा सवि पति ईशान के साथ अपने घर पहुंचती है, लेकिन वहां उसका स्वागत करने वाला कोई नहीं।
Image credits: instagram
Hindi
दुखी होगी सवि
शो में दिखाया जाएगा कि दुल्हन बनी घर पहुंची सवि का उसी के घर में स्वागत करने वाला कोई नहीं। दरअसल, उसका पूरा परिवार खत्म हो गया है और वो खुशी के मौके पर भी बहुत दुखी है।
Image credits: instagram
Hindi
ईशान संभालेगा सवि को
सवि को दुखी देखकर ईशान उसे संभालने की कोशिश करेगा। सवि को अपने परिवारवालों की याद आएगी कि कैसे अगर सब जिंदा होते तो उसका दिल से स्वागत करते।
Image credits: instagram
Hindi
कौन है सवि के परिवार का हत्यारा
इसी बीच सामने आए शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि सवि का ताई हरिणी, ईशान पर आरोप लगा रही है कि पूरे परिवार की हत्या का जिम्मेदार वो है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या सच आएगा सवि के सामने
हरिणी, ईशान पर आरोप लगाते हुए कहती है- जब सवि को पता चलेगा कि उसके परिवार का हत्यारा वो खुद है तो उसपर क्या गुजरेगी।
Image credits: instagram
Hindi
शॉक्ड ईशान
गुम है किसी के प्यार में आगे देखने मिलेगा कि हरिणी की बात सुनकर ईशान शॉक्ड रह जाएगा। अगले ही पल वह होश में आएगा और सपने से जाग जाएगा। वो देखेगा कि हरिणी बैड पर बेहोश पड़ी है।