Hindi

Bigg Boss 17 Highlights: झगड़े अंकिता-विक्की, सलमान खान ने दी गाली!

Hindi

मजेदार रहा वीकेंड का वार

बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार काफी मजेदार रहा। सलमान खान ने अलग-अलग वजहों से कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा निकाला। उन्होंने अभिषेक कुमार को लेकर भी बात की और उन्हें हीरो तक बताया।

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक कुमार की एंट्री

बिग बॉस 17 के घर से अभिषेक कुमार को बाहर कर दिया गया था, उनकी वापस एंट्री हो गई है। उनके आने से कुछ लोग खुश हुए तो कुछ के चेहरे लटक गए।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान का चढ़ा पारा

वीकेंड का वार में सलमान खान का पारा काफी गरम नजर आया। वे बोले- अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मारा ना, वो ऐसा ही हो गया है, मार साले को, मार साले को।

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक कुमार का उड़ाया था मजाक

सलमान खान ने शो में उनको भी फटकारा जिन्होंने अभिषेक कुमार की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया था। उनका फटकार लगाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

जमकर झगड़े अंकिता-विक्की जैन

वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन में जमकर लड़ाई होती नजर आ रही है। दोनों का झगड़ा देखकर सलमान खान भी हैरान नजर आए।

Image credits: instagram
Hindi

अंकिता लोखंडे ने पति को कहा फालतू

बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे एक टास्ट के दौरान पति विक्की जैन से झगड़ा करते हुए उन्हें फालतू बोलती नजर आ रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विक्की जैन को लगा बुरा

त्नी अंकिता लोखंडे की बातें सुनने के बाद पति विक्की जैन काफी मायूस नजर आए। उन्होंने कहा- मैंने कभी सोचा नहीं था कि ये मुझे फालतू बोलेगी। आप हमारा रिश्ता भी भूल गईं।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस 17 में आएंगी तब्बू

वीकेंड का वार में इस बतौर गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की एंट्री होगी। वे शो के होस्ट सलमान खान के साथ डांस और मस्ती करतीं नजर आएंगी।

Image credits: instagram

YRKKH में दादी सा का ऐसे फूटा गुस्सा, डिप्रेशन का शिकार हुई रूही

Twist Alert: अनुज-अनुपमा को नहीं मिलने देगी छोटी, बनाएगी यह प्लान

जानिए बी-टाउन के कौन से सुपरस्टार्स करने जा रहे 2024 में OTT पर डेब्यू

TRP लिस्ट में इस शो ने बनाई नंबर 1 पर जगह, Bigg Boss का हुआ बुरा हाल