Anupamaa के 3 Twist: अमेरिका में अनुज-अनुपमा की हुई ऐसे मुलाकात
TV Jan 08 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज-अनुपमा ने की नई शुरुआत
अनुपमा में ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनु अमेरिका में रेस्टोरेंट में जॉब कर रही है। वहीं अनुज भी छोटी के साथ वहां पर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा हुई परेशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि अमेरिका में रेस्टोरेंट का मालिक यशपाल, अनु को जॉब से निकाल देगा। फिर अनु काफी परेशान होगी, तभी वहां पर विक्रांत आ जाएगा और अनुपमा को पैसे-फोन देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से इमोशनल हुई अनुपमा
इस मौके पर अनुपमा रोते हुए सोचती है कि वो आगे क्या करेगी। दूसरी तरफ अनुज अपनी बेटी आध्या के लिए परेशान होता है। वह श्रुति से पार्टी में हुई एक-एक चीज पूछता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज ने किया खुलासा
फिर अनुज, श्रुति से कहता है कि पांच साल पहले छोटी के साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने उसकी जिंदगी बदल दी। तभी मैं सब कुछ छोड़कर यहां आ गया।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज ने नहीं दिया श्रुति की बातों का जवाब
इसके बाद श्रुति, अनुज से पूछती है कि उसके और अनुपमा के बीच क्या हुआ था, जिस वजह से सब बदल गया? हालांकि, अनुज किसी बात का जवाब नहीं देता और चला जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या अनुज-अनुपमा की हो गई मुलाकात
फिर अनुज परेशान होकर सड़को पर भटकता रहता है। वहीं अनुज और अनुपमा एक ही जगह पर आगे-पीछे बैठे होते हैं, लेकिन दोनों को पता नहीं होता। तभी अनुज को ऐसा लगता है कि अनुपमा उसके सामने है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज लगा अनुपमा के गले
ऐसे में अनुज खुश हो जाता है। वो अनुपमा को गले लगाता है और बताता है कि कैसे वो उसे महसूस करता है। इसके बाद वो घुटनों के बल बैठते हुए उसे श्रुति के बारे में भी बताता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस चीज से खुश नहीं है अनुज
अनुज कहता है कि वो शादी कर रहा है, लेकिन वो खुश नहीं है। अब शो में देखना खास होगा कि क्या वाकई अनुज और अनुपमा की मुलाकात हुई है या फिर वो कोई सपना देख रहा है।