Anupamaa के 3 Twist: अमेरिका में अनुज-अनुपमा की हुई ऐसे मुलाकात
Hindi

Anupamaa के 3 Twist: अमेरिका में अनुज-अनुपमा की हुई ऐसे मुलाकात

अनुज-अनुपमा ने की नई शुरुआत
Hindi

अनुज-अनुपमा ने की नई शुरुआत

अनुपमा में ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनु अमेरिका में रेस्टोरेंट में जॉब कर रही है। वहीं अनुज भी छोटी के साथ वहां पर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रहा है।

Image credits: Social Media
अनुपमा हुई परेशान
Hindi

अनुपमा हुई परेशान

अब शो में दिखाया जाएगा कि अमेरिका में रेस्टोरेंट का मालिक यशपाल, अनु को जॉब से निकाल देगा। फिर अनु काफी परेशान होगी, तभी वहां पर विक्रांत आ जाएगा और अनुपमा को पैसे-फोन देता है।

Image credits: Social Media
इस वजह से इमोशनल हुई अनुपमा
Hindi

इस वजह से इमोशनल हुई अनुपमा

इस मौके पर अनुपमा रोते हुए सोचती है कि वो आगे क्या करेगी। दूसरी तरफ अनुज अपनी बेटी आध्या के लिए परेशान होता है। वह श्रुति से पार्टी में हुई एक-एक चीज पूछता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ने किया खुलासा

फिर अनुज, श्रुति से कहता है कि पांच साल पहले छोटी के साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने उसकी जिंदगी बदल दी। तभी मैं सब कुछ छोड़कर यहां आ गया।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ने नहीं दिया श्रुति की बातों का जवाब

इसके बाद श्रुति, अनुज से पूछती है कि उसके और अनुपमा के बीच क्या हुआ था, जिस वजह से सब बदल गया? हालांकि, अनुज किसी बात का जवाब नहीं देता और चला जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या अनुज-अनुपमा की हो गई मुलाकात

फिर अनुज परेशान होकर सड़को पर भटकता रहता है। वहीं अनुज और अनुपमा एक ही जगह पर आगे-पीछे बैठे होते हैं, लेकिन दोनों को पता नहीं होता। तभी अनुज को ऐसा लगता है कि अनुपमा उसके सामने है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज लगा अनुपमा के गले

ऐसे में अनुज खुश हो जाता है। वो अनुपमा को गले लगाता है और बताता है कि कैसे वो उसे महसूस करता है। इसके बाद वो घुटनों के बल बैठते हुए उसे श्रुति के बारे में भी बताता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस चीज से खुश नहीं है अनुज

अनुज कहता है कि वो शादी कर रहा है, लेकिन वो खुश नहीं है। अब शो में देखना खास होगा कि क्या वाकई अनुज और अनुपमा की मुलाकात हुई है या फिर वो कोई सपना देख रहा है।

Image credits: Social Media

समर्थ जुरेल ही नहीं बल्कि यह लोग भी रह चुके Bigg Boss के पोकिंग किंग

इस लड़की की वजह से BB17 में अंकिता-विक्की की हुई लड़ाई, रिश्ता खत्म!

YRKKH Alert: कौन निकालेगा अभिरा-अरमान को घर से बाहर, मचेगा हाहाकार

GHKKPM 5 MAHA Twist: कौन है सवि के परिवार का हत्यारा, कहां फंसा ईशान