अनुपमा में ट्विस्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम और राही ने अपने प्यार का इजहार कर दिया है। ऐसे में माही ने खूब तमाशा किया।
अब शो में दिखाया जाएगा कि माही, प्रेम से शादी करने के लिए जिद करने लगेगी। इसके बाद माही, अनुपमा से कहती है कि अनुपमा ने हमेशा उसे जिम्मेदारी ही समझा अपनी बेटी कभी नहीं माना।
इसके बाद प्रेम, अनुपमा से माही का दिल तोड़ने के लिए माफी मांगता है। इसके बाद पाखी, माही से कहेगी कि वो बेचारी बनकर अनुपमा को अपने जाल में फंसाए।
फिर प्रेम, माही से माफी मांगने जाएगा। इस दौरान वो प्रेम को धमकी देती है कि अनुपमा उसी के हक में फैसला सुनाएगी। इसके बाद अनुपमा अपनी परवरिश को कोसेगी।
ऐसे में अनुपमा को अनुज की याद आने लगेगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अनुपमा, प्रेम और आध्या की शादी के लिए राजी होगी या नहीं।