Maha Twist: Anupamaa में यह शख्स बन जाएगा विलेन
Hindi

Maha Twist: Anupamaa में यह शख्स बन जाएगा विलेन

यह लोग करेंगे अपने प्यार का इजहार
Hindi

यह लोग करेंगे अपने प्यार का इजहार

अनुपमा में ट्विस्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम और राही ने अपने प्यार का इजहार कर दिया है। ऐसे में माही ने खूब तमाशा किया।

Image credits: Social Media
अनुपमा पर गलत इल्जाम लगाएगा यह शख्स
Hindi

अनुपमा पर गलत इल्जाम लगाएगा यह शख्स

अब शो में दिखाया जाएगा कि माही, प्रेम से शादी करने के लिए जिद करने लगेगी। इसके बाद माही, अनुपमा से कहती है कि अनुपमा ने हमेशा उसे जिम्मेदारी ही समझा अपनी बेटी कभी नहीं माना।

Image credits: Social Media
अनुपमा को अपने जाल में फंसाएगा यह शख्स
Hindi

अनुपमा को अपने जाल में फंसाएगा यह शख्स

इसके बाद प्रेम, अनुपमा से माही का दिल तोड़ने के लिए माफी मांगता है। इसके बाद पाखी, माही से कहेगी कि वो बेचारी बनकर अनुपमा को अपने जाल में फंसाए।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेम मांगेगा इस शख्स से माफी

फिर प्रेम, माही से माफी मांगने जाएगा। इस दौरान वो प्रेम को धमकी देती है कि अनुपमा उसी के हक में फैसला सुनाएगी। इसके बाद अनुपमा अपनी परवरिश को कोसेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में अनुपमा को अनुज की याद आने लगेगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अनुपमा, प्रेम और आध्या की शादी के लिए राजी होगी या नहीं।

Image credits: Social Media

YRKKH SPOILER: शो में फिर आएगा लीप, यह होगी कहानी

TRP रिपोर्ट में Anupamaa की हालत खराब, जानें किस शो ने मारी बाजी

रियल लाइफ में ऐसे दिखते हैं TMKOC के STARS, देखें No Makeup Look

7 Celebs हुए एकता कपूर के गुस्से का शिकार, कईयों को शो से कर दिया आउट