Hindi

Anupamaa Spoiler Alert: जानिए किस वजह से जेल जाएगी अनु

Hindi

अनुज-वनराज का हुआ आमना-सामना

अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा ने वनराज को जमकर खरी खोटी सुनाई। वहीं वनराज और अनुज आमने-सामने आ गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से वनराज हो जाएगा शॉक

अब शो में दिखाया जाएगा कि किंजल, वनराज और बा को लेकर इवेंट में जाएगी। जहां बा हर चीज देखकर शॉक हो जाएंगी, तो वहीं वनराज अपनी बहू किंजल से कहेगा कि तुम बिल्कुल नहीं बदली हो।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज मांगेगा इससे मांफी

फिर वनराज कहेगा कि तुम यहां अकेले सबकुछ झेली और एक बार भी नहीं हमसे नहीं कहा। इसके बाद वनराज, किंजल से माफी मांगेगा। फिर लीला शाह और यशदीप की मां की भी मुलाकात होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज की होगी बा से मुलाकात

लेकिन अनु बहुत ही अच्छी तरह से बा-बीजी को संभालेगी, फिर लीला शाह को अनुपमा इवेंट घूमाने लेकर जाएगी, जहां बा-अनुज की मुलाकात होगी। इवेंट शुरू होने के बाद वनराज-अनुज का सामने होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ऐसे करेगा वनराज की बोलती बंद

वनराज, अनुज से कहेगा कि तोषू को उसने नौकरी नौकरों की तरह ट्रीट करने के लिए दी है। फिर अनुपमा का जिक्र वनराज छेड़ देगा। जहां अनुपमा के स्टाइल में ही अनुज, वनराज की बोलती बंद करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज के इवेंट में ऐसे होगी चौरी

अनुज के इवेंट के स्पांसर ज्वेलर्स हैं, तो वो इवेंट में ज्वेलरी शोकेस करेंगे। जहां तोषू महंगा हीरों का हार चोरी करेगा। इतना ही नहीं तोषू उस हार को अपनी मां अनु के बैग में छिपा देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपा को इस वजह से पकड़ेगी पुलिस

फिर इवेंट में पुलिस आ जाएगी और वो हर किसी का बैग चेक करेगी, और बैग में ज्वेलरी मिलने की वजह अनुपमा को पुलिस पकड़ लेगी। अब आने वाले एपिसोड में क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा।

Image credits: Social Media

जानिए किन TV सेलेब्स ने ठुकराया Khatron Ke Khiladi का ऑफर?

TV TRP Report: अनुपमा का जलवा बरकरार, जानें TMKOC का हाल

Bigg Boss कंटस्टेंट हुई कास्टिंग काउच का शिकार ! लगा की अब बस..

Anupamaa के 5 Twists: अनुज के इवेंट में इस शख्स ने की चोरी