Hindi

Bigg Boss कंटस्टेंट हुई कास्टिंग काउच का शिकार ! लगा की अब बस..

Hindi

श्रीजिता डे ने बटोरी पॉप्युलैरिटी

श्रीजिता डे टीवी इंडस्ट्री का बेहद पॉप्युलर चेहरा रही हैं। दर्शकों ने उन्हें उतरन सीरियल में बेहद पसंद किया था।

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

श्रीजिता डे ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा

श्रीजिता डे ने हाल ही में अपनी लाइफ के सबसे डरावने सच यानि कास्टिंग काउच का खुलासा किया है।

Image credits: social media
Hindi

श्रीजिता डे को नहीं थी ऐसी उम्मीद

श्रीजिता डे ने बताया उन्हें एक बंगाली डायरेक्टर ने फिल्म ऑफर की थी। वे जब उससे मिलने गईं तो निर्देशक ने उनके शोल्डर को पकड़ लिया था। वो बेहद अजीब तरह से रिएक्ट कर रहा था।

Image credits: social media
Hindi

श्रीजिता समझ गई थी डायरेक्टर की मंशा

19 साल की श्रीजिता ये समझ सकती थीं कि उस उम्रदराज डायरेक्टर की मंशा कहीं से भी ठीक नहीं थी।

Image credits: social media
Hindi

श्रीजिता ने ठुकराया डायरेक्टर का ऑफर

श्रीजिता अब तक ये भांप चुकी थीं कि वे गलत जगह आ गई हैं, इसके बाद उन्होंने बिना देरी किए अपना पर्स उठाया और तेज कदमों से बाहर आ गईं।

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

श्रीजिता की मीटिंग से आगे नहीं बढ़ रही थी बात

कई बार श्रीजिता को एक्टिंग का ऑफर आया, लेकिन सब केवल मीटिंग ही चाहते थे। कुछ लोगों ने तो खुलकर कहा कि बड़ी फिल्मों के लिए कास्टिंग काउच करना होगा । तभी बात आगे बढेगी ।

Image credits: social media
Hindi

श्रीजिता डे को खुद पर था भरोसा

श्रीजिता डे को खुद पर भरोसा था, वे ये जानती थीं कि यदि टेलेंट है तो बिना किसी कॉम्प्रोमाइज के उन्हें मौका जरुर मिलेगा।

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

श्रीजिता ने 2007 में 'कसौटी जिंदगी की' से छोटे पर्दे पर एंट्री की थी।

Image credits: social media
Hindi

श्रीजिता के हिट सीरियल

श्रीजिता ने उतरना के अलावा लेडीज स्पेशल, लाल इश्क, तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही, ये जादू है जिन का में अहम किरादर अदा किए थे ।

Image credits: sreejita de instagram

Anupamaa के 5 Twists: अनुज के इवेंट में इस शख्स ने की चोरी

YRKKH TWIST: दादी सा के खिलाफ अभीरा ने इकट्ठा किए यह सबूत, भेजेगी जेल

जानें रियलिटी शो से क्यों किया गया B-TOWN की इन सेलेब्स को बाहर

Mahashivratri 2024: TV पर भगवान शिव का रोल कर मशहूर हुए ये 15 एक्टर