YRKKH TWIST: दादी सा के खिलाफ अभीरा ने इकट्ठा किए यह सबूत, भेजेगी जेल
TV Mar 08 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
दादी सा ने बताई यह बात
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि दादी सा बताएंगी कि उनकी जमीन बिल्डर ने खाली करवा ली है और अब वह उस पर होटल बनवाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को पता चलेगी यह सच्चाई
इसके बाद अभीरा को ऑफिस में अपने बॉस देव से एक केस मिलेगा, जो दादी सा के खिलाफ होगा। इस फाइल में लिखा होगा कि दादी सा ने अपनी जमीन खाली करवाने के लिए लोगों के घर जलवा दिए।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को नहीं होगा भरोसा
अभीरा इस पर विश्वास नहीं करती, लेकिन देव जो सबूत उसे देगा, वो देखकर अभीरा हैरान रह जाती है। दूसरी तरफ पोद्दार परिवार में भी सभी लोग न्यूज पर आग लगने की खबर देख लेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से दादी सा को आएगा गुस्सा
इसी बीच अभीरा, दादी सा के खिलाफ सारे सबूत लेकर घर पहुंच जाएगी और कहेगी कि वो परिवार के खिलाफ नहीं सिर्फ सच के लिए लड़ूंगी। इस पर दादी सा भड़क जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान-अभीरा की हो जाएगी लड़ाई
इसके बाद अरमान-अभीरा के बीच खूब बहस होती है। इसके बाद दोनों ही कोर्ट में बात करने का फैसला लेते हैं। इतना ही नहीं, दादी सा अरमान से वादा लेती हैं कि उसे अभीरा को हराना होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब देखना खास होगा कि कोर्ट में अरमान अपनी दादी सा को कैसे बचाएगा। वहीं यह भी देखना दिलचस्प होगा कि अरमान और अभीरा की लवस्टोरी आगे कैसे बढ़ेगी।