Hindi

कौन थी यह TV एक्ट्रेस, बहन की मौत के कुछ घंटे बाद ही हुआ जिसका निधन?

Hindi

नहीं रहीं डॉली सोही

टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही दुनिया को अलविदा कह गईं। 8 मार्च 2024 को मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Image credits: Dolly Sohi Instagram
Hindi

कितने साल की थीं डॉली सोही?

डॉली सोही 48 साल की थीं। उनका जन्म 15 सितम्बर 1975 को हुआ था।

Image credits: Dolly Sohi Instagram
Hindi

कैसे हुआ डॉली सोही का निधन?

डॉली सोही का निधन सर्वाइकल कैंसर से हुआ। वे बीते कुछ समय से इस बीमारी से जूझ रही थीं और इसका इलाज़ करा रही थीं।

Image credits: Dolly Sohi Instagram
Hindi

बहन की मौत के कुछ घंटे बाद गुजरीं डॉली सोही

डॉली सोही की बहन अमनदीप सोही का निधन 7 मार्च की रात को जौंडिस से हुआ। इसके कुछ घंटे बाद ही खुद डॉली भी दुनिया को अलविदा कह गईं।

Image credits: Dolly Sohi Instagram
Hindi

कब से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थीं डॉली सोही

डॉली सोही बीते 24 साल से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थीं। हालांकि, 2005 से 2012 के बीच उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया था।

Image credits: Dolly Sohi Instagram
Hindi

डोली सोही के पोपुलर टीवी शो

डॉली सोही ने टीवी पर 'कलश' और 'भाभी' जैसे शोज में लीड रोल निभाया था। उन्हें 'खूब लड़ी मर्दानी...झांसी' की रानी और 'कुमकुम भाग्य' जैसे शोज में भी अहम् रोल में देखा गया था।

Image credits: Dolly Sohi Instagram
Hindi

डॉली सोही का आखिरी टीवी शो

डॉली सोही का आखिरी टीवी शो 'झनक' था, जो सर्वाइकल कैंसर के चलते उन्हें बीच में ही छोड़ना पड़ा था।

Image credits: Dolly Sohi Instagram

GHKKPM Spoiler Alert: सवि को छोड़ ईशान इससे करेगा दूसरी शादी

जानिए एक्टिंग से पहले क्या काम करती थीं TV की ये 8 हसीनाएं

दुल्हन बनी सुरभि चंदना की पहली तस्वीरें, पति करण संग दिए ऐसे पोज

OTT पर आ रही 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर 'हनुमान', जानिए कब और कहां देखें?