Hindi

दुल्हन बनी सुरभि चंदना की पहली तस्वीरें, पति करण संग दिए ऐसे पोज

Hindi

सुरभि-करण 13 साल से कर रहे एक-दूसरे को डेट

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने 13 साल पुराने बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। 3 मार्च को जयपुर में उनकी रॉयल वेडिंग हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

सुरभि ने शेयर की शादी की अनसीन फोटोज

अब सुरभि ने सोशल मीडिया के जरिए शादी की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में सुरभि काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुरभि को लोग दे रहे शादी की बधाईयां

इन फोटोज को शेयर कर सुरभि ने लिखा, 'फाइनली 13 साल बाद घर वापसी हो गई।' ऐसे में फैंस और सेलेब्स भी सुरभि को शादी की बधाइयां दे रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुरभि ने रेड कलर को किया डिच

सुरभि के ब्राइडल लुक की बात करें तो ये काफी खास और अलग था। सुरभि ने रेड कलर को डिच करके पेस्टल कलर का लहंगा चुना।

Image credits: Social Media
Hindi

सुरभि ने पहना यूनीक चूड़ा

इसके साथ ही सुरभि का चूड़ा भी सबसे खास था। उन्होंने रेड नहीं बल्कि व्हाइट कलर का चूड़ा पहना था। इसके अलावा सुरभि ने वरमाला भी व्हाइट कलर की ही पहनी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

फोटोज में सुरभि की खुशी साफ आई नजर

सुरभि ने वरमाला से लेकर सिंदूरदान और मंगलसूत्र पहनाने तक की सारी रस्म तक की झलक फैंस को दिखाई है। इन सब फोटोज में सुरभि के चेहरे की खुशी साफ नजर आ रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह तस्वीर है खास

इन फोटोज में सबसे खास तो सुरभि की विदाई की तस्वीर है, जिसमें वो रोते नहीं बल्कि मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जयपुर में हुई सुरभि की शादी

बता दें कि, सुरभि चंदना और करण शर्मा 13 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल ने जयपुर के चोमू पैलेस में सात फेरे लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ये चीज है खास

खास बात ये है कि जहां सुरभि की शादी हुई है। उस महल में ही अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया' की शूटिंग हुई थी।

Image credits: Social Media

OTT पर आ रही 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर 'हनुमान', जानिए कब और कहां देखें?

TRP की लिस्ट में YRKKH का हुआ बुरा हाल, जानें क्या हुआ Anupamaa का हाल

Anupamaa के 2 Twist: शादी के लिए अनुज को ऐसे ब्लैकमेल करेगी श्रुति

TV की इन 8 संस्कारी बहुओं का BOLD लुक देख चकराया दिमाग, हुई जमकर ट्रोल