Anupamaa Written Update: आध्या का यह सच आएगा अनु के सामने
TV May 09 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग हुए खुश
अनुपमा में हर दिन ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी जीत चुकी है, जिस वजह से सभी लोग बहुत ज्यादा खुश हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनु से चिढ़ जाएगा तोषू
अब शो में दिखाया जाएगा कि तोषू, अनुपमा से पैसे मांगेगा। ऐसे में अनुपमा उसे पैसे देने से मना कर देगी। इस वजह से तोषू चिढ़ जाएगा और उसे अपने घर में रहने-खाने का बिल मांग लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
गुस्से में तोषू को घर छोड़ देगी अनुपमा
तोषू की यह बात सुनकर अनुपमा घर से चली जाएगी। ऐसे में किंजल अपने पति को खूब खरी खोटी सुनाएगी। वहीं, अनुपमा अनुज के घर पहुंच जाएगी, जहां अनुज उसका अच्छे से स्वागत करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति देगी अनुपमा को यह सलाह
इस दौरान अनुज-अनुपमा एक-दूसरे के गले लगेंगे। तभी श्रुति आगे आकर अनुपमा को इंडिया जाने की सलाह देते हुए कहेगी कि वहां आप अपना रेस्टोरेंट भी खोल सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या की यह सच्चाई आएगी अनुपमा से सामने
हालांकि, अनुपमा इंडिया जाने से मना कर देगी। इसके बाद अनुज, अनुपमा को उसकी डायरी के टुकड़े देगा। वहीं अनुपमा समझ जाएगी कि ये सब छोटी यानी आध्या ने किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज ऐसे करेगा अनुपमा की बुराई
दूसरी तरफ इंडिया में शाह हाउस में रिपोटर्स आकर, सबका इंटरव्यू लेंगे। यहां पर बा अनुपमा की खूब तारीफ करेंगी, लेकिन वनराज, अनुपमा के लिए तीखे शब्दों का इस्तेमाल करेगा।