YRKKH में रूही इस शख्स के साथ मिलकर अभीरा के खिलाफ घिनौनी चाल चलेगी
Hindi

YRKKH में रूही इस शख्स के साथ मिलकर अभीरा के खिलाफ घिनौनी चाल चलेगी

पोद्दार हाउस वापस आई अभीरा
Hindi

पोद्दार हाउस वापस आई अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और दादी सा अभीरा को पोद्दार हाउस लेकर आ गए हैं।

Image credits: Social Media
शो में दिखेगा अभीरा का नया रूप
Hindi

शो में दिखेगा अभीरा का नया रूप

घर में आते ही अभीरा अपना नया रूप दिखाती है, तो रूही भी अभीरा से पंगा लेने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान की मां उससे अभीरा से दूर रहने का वादा लेंगी।

Image credits: Social Media
दादी सा इस वजह से होंगी परेशान
Hindi

दादी सा इस वजह से होंगी परेशान

दूसरी तरफ अभीरा को चोट लगने के बाद होश आएगा और वह अरमान के बारे में सोचेगी। इन सबके बीच दादी सा अरमान और अभीरा के बारे में सोचेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा लेंगी यह फैसला

रूही, दादी सा से कहेगी कि अरमान को कभी भी अभीरा से प्यार नहीं होगा। इस बातचीत में दोनों अभीरा के खिलाफ प्लान बनाएंगे। वहीं दादी सा, अभीरा को परिवार से दूर रखने का फैसला करेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा चेलगी यह चाल

वहीं अभीरा बार-बार माधव और विद्या को एक करने का सोचेगी और वो किसी तरह दोनों को अपने कमरे में बंद कर देंगी। अभीरा बार-बार दोनों को अपना रिश्ता ठीक करने के लिए बोलेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स को आएगा अभीरा पर गुस्सा

लेकिन विद्या भड़क जाएगी। इस मौके पर कमरे के बाहर रूही-अरमान आ जाएंगे। इस मौके पर अभीरा से किसी तरह कमरे की चाभी लेकर रूम खोल देते हैं और अभीरा अपने कमरे में चली जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद अरमान-रूही कमरे में अभीरा से बात करने आएंगे। इस मौके पर अभीरा, रूही को जमकर सुनाएगी। अब देखना खास होगा कि इन सबके बाद क्या अभीरा अरमान को छोड़ देगी या नहीं।

Image credits: Social Media

Ramayana में सीता बनने ग्लैमरस गर्लAnjali Arora को बहाना पड़ रहा पसीना

Anupamaa Spoiler: अनुज के सामने ऐसे खुलेगी आध्या की पोल

कौन से STAR TV से ज्यादा बॉलीवुड में हुए फेमस, जल्द कर सकते हैं डेब्यू

'सोढ़ी' के लापता होने से एक दिन पहले क्या हुआ था? पिता ने किया खुलासा