'सोढ़ी' के लापता होने से एक दिन पहले क्या हुआ था? पिता ने किया खुलासा
Hindi

'सोढ़ी' के लापता होने से एक दिन पहले क्या हुआ था? पिता ने किया खुलासा

गुरुचरण सिंह को लापता हुए 16 दिन हुए
Hindi

गुरुचरण सिंह को लापता हुए 16 दिन हुए

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम सोढ़ी यानी गुरुचरण को लापता हुए 16 दिन बीत गए हैं। पुलिस अभी तक उन तक नहीं पहुंच पाई है। उनके परिवार वाले और फैन्स चिंता में हैं।

Image credits: Social Media
'सोढ़ी' के गायब होने से एक दिन पहले क्या हुआ था?
Hindi

'सोढ़ी' के गायब होने से एक दिन पहले क्या हुआ था?

'सोढ़ी' यानी गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने एक हालिया बातचीत में बताया है कि उनके बेटे के लापता होने से एक दिन पहले क्या कुछ हुआ था।

Image credits: Social Media
'सोढ़ी' ने घरवालों के साथ बिताया पूरा दिन
Hindi

'सोढ़ी' ने घरवालों के साथ बिताया पूरा दिन

हरगीत सिंग्घ ने बताया कि जिस दिन गुरुचरण सिंह लापता हुए, उससे एक दिन पहले पूरा वक्त उन्होंने घर में बिताया। उन्होंने यह भी बताया कि अगले दिन गुरुचरण मुंबई जाने वाले थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सेलिब्रेशन नहीं था, लेकिन सब साथ थे: हरगीत सिंह

गुरुचरण के पिता ने कहा, "किसी तरह का सेलिब्रेशन नहीं था। लेकिन हम सब घर में साथ थे और अच्छा लग रहा था। अगले दिन वह मुंबई की यात्रा करने वाले थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

गुरुचरण की दोस्त मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने वाली थी

गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने बताया कि उनके बेटे की दोस्त भक्ति सोनी मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने वाली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

हरगीत ने कहा- हम सब बहुत परेशान हैं

हरगीत ने इसी बातचीत में घटना को शॉकिंग बताया और कहा कि उन्हें यह पता नहीं कि इसका सामना कैसे किया जाए। उनके मुताबिक़, पूरा परिवार परेशान है और पुलिस की अपडेट का इंतज़ार कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

22 अप्रैल से लापता हैं एक्टर गुरुचरण सिंह

अभिनेता गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को घर में मुंबई रवाना होने का बोलकर निकले थे। लेकिन वे ना मुंबई पहुंचे और ना ही घर लौटे। 16 दिन बाद भी पुलिस इस मामले में खाली हाथ है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या गुरुचरण सिंह ने खुद रची अपनी गुमशुदगी की साजिश

इस बीच एक न्यूज वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि गुरुचरण ने अपना फोन पालम में छोड़ा। CCTV फुटेज में वे ई-रिक्शा बदलते दिखे। ऐसा लगता है कि सब उन्होंने खुद प्लान किया है।

Image credits: Social Media

Manisha Koirala ने दी Oral S*x Scene की डिटेल, भंसाली सब नया करते हैं

GHKKPM में ईशान के कॉलेज के सामने यह हरकत करेगी सवी, आएगा बड़ा TWIST

Anupama spoiler: अनु ऐसे जीतेगी सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी, बदलेगी किस्मत

OTT शो के वसूले 60 CR, सबसे महंगा डायरेक्टर ! इस बात के लिए है फेमस