Anupama spoiler: अनु ऐसे जीतेगी सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी, बदलेगी किस्मत
TV May 06 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज-अनुपमा आ रहे एक-दूसरे के करीब
'अनुपमा' में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज धीरे-धीरे करीब आ रहे हैं, जिससे आध्या और श्रुति को जलन हो रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या लेगी अनुपमा से बदला
अब शो में दिखाया जाएगा कि आध्या गुस्से की वजह से अनुपमा की डायरी फाड़ देगी। वहीं डायरी ना मिलने की वजह से अनुपमा काफी परेशान को जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से फूट-फूटकर रोएगी अनुपमा
वहीं अनुपमा को परेशान होता देख अनुज उसे समझाएगा और उससे कहेगा कि बा की डायरी मैं ढूंढ दूंगा, लेकिन तुम ये छोटी सी बात पर रोना बंद करो।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज ऐसे केरगा अनुपमा को मोटिवेट
फिर अनुज कहेगा कि एक डायरी खो जाने से कुछ नहीं होगा, तुम जाओ और जीत कर आओ। फिर अनुपमा कॉम्पीटिशन के लिए जाएगी और वहां गुजराती डिश बनाकर जजेस के सामने पेश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग करेंगे अनुपमा को सपोर्ट
वहीं जजेस अनुपमा की डिश को चखकर अपना फैसला सुनाएंगे। इस दौरान उसको सर्पोट करने के लिए किंजल, परी, बीजी और यशदीप भी जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज देखेगा सुपरस्टार शेफ
दूसरी तरफ, अनुज टीवी पर सुपरस्टार शेफ देख रहा होगा। तभी वहां पर आध्या और श्रुति भी आ जाएंगे। तब आध्या कहेगी कि पॉप्स मुझे भी सुपरस्टार शेफ देखना है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा जीतेगी सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी
आध्या की यह बात सुनते ही श्रुति को जलन होगी। इन सबके बीच अनुपमा सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी जीत जाएगी और ये ट्रॉफी को जीतकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा।