Hindi

MMS हुआ लीक, अब बनेंगी सीता, Sai Pallavi से नहीं कोई डर

Hindi

अंजलि अरोड़ा बनेंगी सीता

कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा को श्री रामायण कथा में सीता का रोल ऑफर हुआ है।

Image credits: insta
Hindi

अंजलि स्टारर श्री रामायण कथा को अभिषेक सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्री रामायण कथा के लिए हैं बेहद एक्साइटेड

श्री रामायण कथा में सीता के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत करने को लेकर अंजलि अरोड़ा बेहद एक्साइटेड हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अंजलि अरोड़ा को बमुश्किल मिला सीता का रोल

अंजलि अरोड़ा ने सीता का किरदार निभाने के लिए खुद 'धन्य' बताया है। इसके लिए उन्हें कई एक्ट्रेस का साथ कॉम्पीटिशन करना पड़ा था।

Image credits: Instagram
Hindi

सीता को चरित्र के लिए कर रहीं खूब मेहनत

अंजलि अरोड़ा ने बताया कि उन्हें इस रोल के लिए सिलेक्ट करने के बाद, वे इस पर खूब मेहनत कर रही हैं। उन्होंने ट्रेनिंग में जाना भी शुरु कर दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंजलि ने बताया अपने लिए गुडलक

सोशल मीडिया सेंसेशन ने कहा कि यदि उन्हें किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम्पेयर किया जाता है तो ये उनके लिए बेहद खुशी की बात है।

Image credits: instagram
Hindi

एकता कपूर के शो में मिली एंट्री

अंजलि अरोड़ा ने कंगना रनौत द्वारा होस्ट लॉकअप रियलिटी शो में पार्टीसिपेट किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

अंजलि अरोड़ा की हो चुकी प्रायवेट क्लिप लीक

अंजलि अरोड़ा का एमएमएस भी लीक हो चुका है। वहीं सीता का रोल ऑफर होने के बाद ट्रोलर्स उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अंजलि अरोड़ा को नहीं ट्रोलर्स की चिंता

अंजलि अरोड़ा ने उनपर उठाए सवालों पर कहा कि उनकी सोशल मीडिया इमेज एक तरफ है तो शो में एक्टिंग परफॉरमेंस दूसरा पहलू है।

Image credits: Instagram

छोटे शहर के 8 TV Star का मुंबई में घर, 1 के मकान की कीमत उड़ा देगी होश

Karan Johar को पसंद नहीं आई अपनी mimicry, चैनल को लिया आड़े हाथों !

मूवीज में भी HIT ये 6 TV एक्ट्रेस, एक ने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म

15 दिन से लापता 'तारक मेहता...' के सोढ़ी, अब मजबूर पिता ने कही यह बात