Hindi

मूवीज में भी HIT ये 6 TV एक्ट्रेस, एक ने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म

Hindi

यामी गौतम

यामी गौतम ने टीवी शो 'चांद के पार चलो' से एक्टिंग डेब्यू किया था। आयुष्मान खुराना स्टारर 'विक्की डोनर' उनकी पहली फिल्म थी। पिछली बार वे ब्लॉकबस्टर 'आर्टिकल 370' में दिखी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्राची देसाई

'कसम से' से टीवी डेब्यू करने वाली प्राची देसाई की पहली फिल्म 'रॉक ऑन' थी। बाद में वे 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों में दिखीं। उनकी पिछली फिल्म 'साइलेंस 2' OTT पर आई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

मौनी रॉय

मौनी रॉय पहली बार TV शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में दिखी थीं। 'गोल्ड' से उन्होंने फिल्म डेब्यू किया। पिछली बार उन्हें हिट 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 : शिवा' में देखा गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मृणाल ठाकुर

'कुमकुम भाग्य' जैसे टीवी शोज में नज़र आईं मृणाल 'लव सोनिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया और अब वे साउथ सिनेमा तक छा रही हैं। पिछली बार मृणाल तेलुगु फिल्म 'द फैमिली स्टार' में नज़र आई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

साक्षी तंवर

'कहानी घर घर की' जैसे शोज की एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने आमिर खान स्टारर 'दंगल' में काम किया। यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म वर्ल्डवाइड 1968 करोड़ कमाकर देश की सबसे कमाऊ फिल्म बनी।

Image credits: Social Media
Hindi

हिना खान

हिना खान घर-घर में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा के नाम से मशहूर हैं। उन्हें 'हैक्ड' और 'लाइंस' जैसी बेहतरीन फिल्मों में देखा जा चुका है।

Image credits: Social Media

15 दिन से लापता 'तारक मेहता...' के सोढ़ी, अब मजबूर पिता ने कही यह बात

YRKKH Upcoming Spoiler: अभीरा लेगी अरमान से तलाक?

Anupamaa के 3 Twist: अनुज ने अनु को दिया यह गिफ्टस, इस शख्स को हुई जलन

इन सेलेब्स ने ठुकराया Bigg Boss, लिस्ट में इस बड़ी हसीना का नाम शामिल