ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पोद्दार हाउस में दादी-सा के कहने पर अरमान, अभीरा को लाने गया, जिसके बाद अभीरा ने कई शर्तें रखी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा रखेगी यह शर्तें
अब शो में दिखाया जाएगा कि अगले दिन अभीरा, अरमान को फोन करेगी और दादी-सा के सामने दो शर्ते रखेगी और उनसे कहेगी कि मेरी पहली शर्त यह है कि आप हमारी मम्मा की कभी बेज्जती नहीं करेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा मानेंगी अभीरा की यह शर्तें
वहीं अभीरा ने दूसरी यह रखी कि आप मुझे खुद बैंड-बाजा से लेने आएंगी। इन सबके ड्रामे के बाद दादी-सा उसकी शर्तें मान जाएंगी। फिर दादी-सा और अरमान, अभीरा को बैंड-बाजे से लेने जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा होगी खुश
यह देखकर अभीरा काफी खुश हो जाएगी, जिसके बाद अभीरा साड़ी पहनकर डांस करते हुए बाहर आएगी और ये सब देखकर दादी-सा और अरमान हैरान हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा नहीं सुनेगी किसी की बात
वहीं अरमान उसे रोकने की कोशिश करेगा और उससे कहेगा कि तमाशा करने की जरूरत नहीं है, चुप-चाप घर चलो, लेकिन अभिर उसकी एक नहीं सुनेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पोद्दार हाउस में एंट्री लेने से पहले यह कहेगी अभीरा
इसके बाद जब अभीरा पोद्दार हाउस जाएगी, तो घर के अंदर एंट्री लेने से पहले वो कहेगी कि मैं घर के भीतर तभी कदम रखूंगी, जब रूही उसके रास्ते में फूलों की बारिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा कहेगी अरमान को थैंक्यू
ऐसे में रूही को भी उसकी बात माननी पड़ेगी। इन सब तमाशे के बाद अभीरा, अरमान को थैंक्यू बोलेगी और कहेगी कि तुम्हारी वजह से मुझे एक बड़ा परिवार मिला।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में क्या होगा खास?
इसके बाद अभीरा, अरमान के हाथ में तलाक के पेपर्स थमा देगी और तलाक के पेपर्स देखकर वो दंग रह जाएगा। अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों शो में क्या ट्विस्ट आएंगे।