Hindi

Karan Johar को पसंद नहीं आई अपनी mimicry, चैनल को लिया आड़े हाथों !

Hindi

Karan Johar ने इंस्टाग्राम पर एक शो के प्रोमो को लेकर रिएक्ट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नाम लिए बिना साधा चैनल पर निशाना

फिल्म मेकर करन जौहर ने एक कॉमेडी शो में उन्हें कॉपी करने के स्टाइल को लेकर रिएक्ट किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर ने कॉमेडियन को बताया दोयम दर्जे का

करन जौहर ने कहा कि वह "चेहरे रहित और गुमनाम लोगों" से ऐसी मिमिक्री ( mimicry ) की उम्मीद कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

खुद को अपमानित महसूस कर रहे करन जौहर

करन जौहर ने कहा है कि यह exceptionally bad है। रविवार रात को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर करन ने "आपके अपनी इंडस्ट्री" में अपनी इंसल्ट के बारे में बात की।

Image credits: instagram
Hindi

मां के सामने खुध को इस रूप में नहीं देख पाए करन जौहर

करन ने लिखा, "मैं अपनी मां के साथ बैठकर टेलीविजन देख रहा था...और मैंने एक लीड चैनल पर एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा...इसका कॉमिक बेहद खराब टेस्ट के साथ मेरी कॉपी कर रहा था।

!

Image credits: Instagram
Hindi

करन जौहर ने बताई अपनी सीनियरिटी

करन जौहर ने प्रोमो देखने के बाद रिएक्ट करते हुए लिखा, जब आप उस शख्स की इंसल्ट करते है, जो बीते 25 सालों से इंडस्ट्री को अपनी सेवाएं दे रहा है, तो दुख होता है।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर हुए इमोशनल

कॉपी विथ करन के होस्ट ने आगे कहा कि इससे मुझे गुस्सा नहीं आता है। बस ऐसी चीजें मुझे उदास कर देती हैं। इससे मैं दुखी हो जाता हूं।

Image credits: instagram
Hindi

करन के पोस्ट पर एकता कपूर ने रिएक्ट किया

करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एकता कपूर द्वारा पोस्ट की गई एक रिएक्शन को भी रिट्वीट किया।

Image credits: instagram
Hindi

एक्ता कपूर का किया थैंक्स

टीवी क्वीन एकता कपूर ने इस पर लिखा था, करन प्लीज उन्हें आपकी एक फिल्म की कॉपी करने के लिए कहें।" इस पर करन ने लिखा,"Love you Ektu!"

Image credits: instagram
Hindi

करन बता नहीं पाए, यूजर्स ने शेयर की डिटेल

हालांकि करन जौहर ने शो या चैनल का नाम नहीं बताया, लेकिन कई इंटरनेट यूजर्स ने हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा शेयर किए गए प्रोमो की तरफ हिंट किया है।

Image credits: Instagram/ Karan Johar
Hindi

इंटरनेट यूजर्स ने बताया शो का नाम

इंटरनेट यूजर्स के द्वारा ये यह कॉमेडी शो मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे का है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉफी विथ करन को बताया टॉफी विद चूरन

इसका प्रोमो एक हालिया एपिसोड का है जिसमें एक शख्स ने करन और उनके चैट शो कॉफी विद करण की नकल करते हुए उसे टॉफी विद चूरन कहा।

Image credits: Getty
Hindi

टॉफी विद चूरन की टाइमिंग

टॉफी विद चूरन शो शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है

Image credits: Getty

मूवीज में भी HIT ये 6 TV एक्ट्रेस, एक ने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म

15 दिन से लापता 'तारक मेहता...' के सोढ़ी, अब मजबूर पिता ने कही यह बात

YRKKH Upcoming Spoiler: अभीरा लेगी अरमान से तलाक?

Anupamaa के 3 Twist: अनुज ने अनु को दिया यह गिफ्टस, इस शख्स को हुई जलन