Hindi

YRKKH MAHA Spoiler: इस शख्स की वजह से अभीरा को लगेगी चोट

Hindi

ऐसे पोद्दार हाउस वापस आएगी अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और दादी सा बैंड बाजे से अभीरा को पोद्दार हाउस वापस ले आए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही पूछेगी अभीरा से यह सवाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा पोद्दार हाउस आने के बाद माधव से मिलेगी और फिर अपने कमरे में आ जाएगी। इसके बाद वहां पर रूही भी आ जाएगी और उससे वापस आने की वजह पूछेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से होगी अभीरा-रूही की बहस

रूही का एटीट्यूड देखकर अभीरा हैरान रह जाएगी और फिर दोनों के बीच बहस होगी। अभीरा, रूही के सामने खुद को अरमान की पत्नी कहेगी, जिससे रूही जल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे अरमान के कमरे में जाएगी रूही

हालांकि, रूही से अरमान का एक कपड़ा रह जाएगा, जिसे अभीरा अरमान के कमरे में देने जाएगी। इस मौके पर दोनों के बीच बहस हो जाएगी और दोनों एक कमरे में बंद हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा पर भड़केगा अरमान

इसके बाद अरमान बार-बार अभीरा से वापस आने की वजह पूछेगा। ऐसे में अभीरा उससे कहेगी कि वो विद्या और माधव यानी मां और पापा को एक करने आई है। ये सुनकर अरमान भड़क जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे लगेगी अभीरा को चोट

फिर अरमान, अभीरा को घर से निकलने के लिए कहेगा। इसके बाद अरमान और अभीरा के चिल्लाने की आवाज आएगी। इस दौरान अभीरा को चोट लग जाएगी और वह बेहोश हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इस दौरान अरमान उसका ध्यान रखता है। अब देखना खास होगा कि अभीरा को होश आते ही वो अरमान के साथ रहेगी या दोनों एक-दूसरे से तलाक ले लेंगे।

Image credits: Social Media

MMS हुआ लीक, अब बनेंगी सीता, Sai Pallavi से नहीं कोई डर

छोटे शहर के 8 TV Star का मुंबई में घर, 1 के मकान की कीमत उड़ा देगी होश

Karan Johar को पसंद नहीं आई अपनी mimicry, चैनल को लिया आड़े हाथों !

मूवीज में भी HIT ये 6 TV एक्ट्रेस, एक ने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म