संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में मनीषा कोइराला का अहम किरदार है। एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरिएंस के बारे में खुलासा किया
Image credits: instagram
Hindi
नेपाल में घरेलू कामों में विजी थी मनीषा कोइराला
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मनीषा ने कहा, ''मैं तो नेपाल में गार्डनिंग कर रही थी जब मुझे संजय लीला भंसाली के ऑफिस से फोन आया।
Image credits: instagram
Hindi
संजय लीला का फोन मिलते ही मनीषा कोइराला की खुली किस्मत
संजय ने कॉल पर कहा, 'मनीषा तुम्हारे लिए अच्छा रोल है, बस स्क्रिप्ट पढ़ो।' मेरे तो पैर ज़मीन पर नहीं थे । मैंने उनके साथ काम करने के बारे में सपने देखना बंद कर दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
मनीषा को रिर्हसल के समय बोल्ड सीन की डिटेल के बारे में पता चला था
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें शेखर के साथ इंटीमेट सीन के बारे में पता था, तो मनीषा ने कहा कि उन्हें इसकी पूरी इंफर्मेशन जानकारी नहीं थी।
Image credits: instagram
Hindi
मल्लिकाजान को फील करके नवाब करते हैं s*x
हीरामंडी में मल्लिकाजान ( मनीषा कोइराला ) के पास शेखर सुमन पहुंचते हैं। लेकिन वह इस दौरान इतने नशे में होता है कि उसे पता ही नहीं चलता कि आखिर मल्लिकाजान बैठी कहा है।
Image credits: instagram
Hindi
शेखर सुमन का सबसे बोल्ड सीन
इस सीन में शेखर सुमन नशे की हालत में ही टॉयलेट करते हैं, जैसे ही वापस मुड़ते हैं। उन्हें अंदाज़ा होता है कि मल्लिकाजान यही बैठी है। वो उसे फील करते हुए ओरल सेक्स करने लगते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मल्लिकाजान के साथ नवाब का इंटीमेट सीन
मल्लिकाजान उन्हें चिल्लाती रहती है कि ये क्या कर रहे हो, मैं वहां नहीं यहां हूं, लेकिन नवाब बिना कुछ सुने अपनी हसरत पूरी करने में जुटा रहता है।