'गुम है किसी के प्यार में' में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवी पर कॉलेज का पेपर लीक करने का आरोप लगा और ऐसे में उसे कॉलेज से बाहर दिया गया है।
ऐसे में सवी पर 5 सालों तक किसी भी एग्जाम को देने पर रोक लगा दी गई है। वहीं, भोसले परिवार की बहू होने की वजह से ईशान की भी काफी थू-थू हो रही है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवी को हॉस्पिटल से कॉल आएगा कि उसकी हिरणी ताई का बिल बकाया है, जो उसे क्लियर करना है। यह बात सुनकर सवी परेशान हो जाएगी कि वो पैसे कहां से लाए।
तभी सवी एक दुकान के पास खड़ी होती है और सुनती है कि कुछ लोगों ने चुनाव प्रचार के हजारों पम्पलेट छापने के लिए दिए थे, लेकिन मशीन खराब की वजह से दुकानदार कर नहीं पाता।
तभी सवी उनके पास जाएगी और कहेगी कि वो हैंडप्रिंट पम्पलेट बनाकर दे सकती है, वो भी कल सुबह तक। ऐसे में वो लोग तयार हो जाते हैं और सवी को वहां से 1500 हजार रुपये मिलते हैं।
इसके बाद सवी इन पैसों से हास्पिटल का बिल पे करेगी। इसके बाद वो भोसले इंस्टीट्यूट के सामने चाय की दुकान खोलेगी और उसका नाम आईएएस चायवाली रखेगी।
फिर जब इस बारे में भोसले परिवार को पता चलेगा तो वो सभी ईशान को खरी खोटी सुनाने लगेंगे। ऐसे में ईशान सवी के पास जाएगा और उसे खरी खोटी सुनाएगा।