GHKKPM में ईशान के कॉलेज के सामने यह हरकत करेगी सवी, आएगा बड़ा TWIST
TV May 06 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवी पर लगा यह आरोप
'गुम है किसी के प्यार में' में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवी पर कॉलेज का पेपर लीक करने का आरोप लगा और ऐसे में उसे कॉलेज से बाहर दिया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से ईशान की हो रही थू-थू
ऐसे में सवी पर 5 सालों तक किसी भी एग्जाम को देने पर रोक लगा दी गई है। वहीं, भोसले परिवार की बहू होने की वजह से ईशान की भी काफी थू-थू हो रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सवी होगी परेशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवी को हॉस्पिटल से कॉल आएगा कि उसकी हिरणी ताई का बिल बकाया है, जो उसे क्लियर करना है। यह बात सुनकर सवी परेशान हो जाएगी कि वो पैसे कहां से लाए।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी सुनेगी यह चीज
तभी सवी एक दुकान के पास खड़ी होती है और सुनती है कि कुछ लोगों ने चुनाव प्रचार के हजारों पम्पलेट छापने के लिए दिए थे, लेकिन मशीन खराब की वजह से दुकानदार कर नहीं पाता।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी ऐसे इक्ट्ठा करेगी पैसे
तभी सवी उनके पास जाएगी और कहेगी कि वो हैंडप्रिंट पम्पलेट बनाकर दे सकती है, वो भी कल सुबह तक। ऐसे में वो लोग तयार हो जाते हैं और सवी को वहां से 1500 हजार रुपये मिलते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी करेगी यह काम
इसके बाद सवी इन पैसों से हास्पिटल का बिल पे करेगी। इसके बाद वो भोसले इंस्टीट्यूट के सामने चाय की दुकान खोलेगी और उसका नाम आईएएस चायवाली रखेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से ईशान सवी को सुनाएगा खरी खोटी
फिर जब इस बारे में भोसले परिवार को पता चलेगा तो वो सभी ईशान को खरी खोटी सुनाने लगेंगे। ऐसे में ईशान सवी के पास जाएगा और उसे खरी खोटी सुनाएगा।