दिग्गज अभिनेता अरुण गोविल दो बातों को लेकर चर्चा में हैं। एक तो वे राजनीति में आ गए हैं और दूसरा वे अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में महाराज दशरथ का रोल कर रहे हैं।
हाल ही में 'रामायण' के सेट से फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें लीक हुईं, जिनमें अरुण गोविल को महाराज दशरथ के गेटअप में देखा गया। उनके साथ कैकेयी बनी लारा दत्ता भी दिखाई दीं।
अरुण गोविल इकलौते स्टार हैं, जो पर्दे पर भगवान राम, उनके छोटे भाई लक्ष्मण का रोल कर चुके हैं और अब उनके पिता दशरथ का रोल करने जा रहे हैं।
अरुण गोविल ने रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम और जीतेन्द्र-जया प्रदा स्टारर फिल्म 'लव कुश' में लक्ष्मण का किरदार निभाया था।
सभी जानते हैं कि टीवी शो 'रामायण' हिट रहा था और वे घर-घर में भगवान राम के रोल में मशहूर हो गए थे। वहीं, उनके लक्ष्मण का रोल वाली फिल्म 'लव कुश' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकी।
अरुण को राम,लक्ष्मण के अलावा फिल्म शिव महिमा में भगवान शिव, 'गोविंदा गोविंदा', 'ग्रेट रॉबरी' में भगवान वेंकटेश और 'शनि व्रत महिमा' में इंद्र और वेंकटेश के रोल में देखा जा चुका है।
अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, उनकी फिल्म 'रामायण' की बात करें तो नितेश तिवारी इसके निर्देशक हैं और यह अगले साल रिलीज होगी।