राम, लक्ष्मण का रोल कर चुका ये BJP नेता, अब 'रामायण' में बन रहा दशरथ
TV Apr 06 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
दो बातों को लेकर चर्चा में अरुण गोविल
दिग्गज अभिनेता अरुण गोविल दो बातों को लेकर चर्चा में हैं। एक तो वे राजनीति में आ गए हैं और दूसरा वे अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में महाराज दशरथ का रोल कर रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
'रामायण' से अरुण गोविल का फर्स्ट लुक लीक
हाल ही में 'रामायण' के सेट से फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें लीक हुईं, जिनमें अरुण गोविल को महाराज दशरथ के गेटअप में देखा गया। उनके साथ कैकेयी बनी लारा दत्ता भी दिखाई दीं।
Image credits: Instagram
Hindi
राम, लक्ष्मण, दशरथ का रोल करने वाले इकलौते स्टार अरुण गोविल
अरुण गोविल इकलौते स्टार हैं, जो पर्दे पर भगवान राम, उनके छोटे भाई लक्ष्मण का रोल कर चुके हैं और अब उनके पिता दशरथ का रोल करने जा रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इस फिल्म में लक्ष्मण के रोल में दिखे थे अरुण गोविल
अरुण गोविल ने रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम और जीतेन्द्र-जया प्रदा स्टारर फिल्म 'लव कुश' में लक्ष्मण का किरदार निभाया था।
Image credits: Instagram
Hindi
अरुण गोविल के राम और लक्ष्मण के रोल वाले प्रोजेक्ट्स कैसे रहे?
सभी जानते हैं कि टीवी शो 'रामायण' हिट रहा था और वे घर-घर में भगवान राम के रोल में मशहूर हो गए थे। वहीं, उनके लक्ष्मण का रोल वाली फिल्म 'लव कुश' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकी।
Image credits: Instagram
Hindi
ये पौराणिक रोल भी कर चुके अरुण गोविल
अरुण को राम,लक्ष्मण के अलावा फिल्म शिव महिमा में भगवान शिव, 'गोविंदा गोविंदा', 'ग्रेट रॉबरी' में भगवान वेंकटेश और 'शनि व्रत महिमा' में इंद्र और वेंकटेश के रोल में देखा जा चुका है।
Image credits: Instagram
Hindi
'मेरठ' से चुनाव लड़ रहे अरुण गोविल
अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, उनकी फिल्म 'रामायण' की बात करें तो नितेश तिवारी इसके निर्देशक हैं और यह अगले साल रिलीज होगी।