मुनव्वर फारूकी टीवी और OTT की सबसे पॉपुलर पर्सनैलिटीज में एक हैं। 'बिग बॉस 17' के विजेता रहे फारूकी का अच्छा खासा फैन बेस है।
हाल ही में मुनव्वर फारूकी जब एक इवेंट इ शामिल हुए तो उनसे पूछा गया कि क्या वे राजनीति में आने की प्लानिंग कर रहे हैं?
मुनव्वर फारूकी ने उनके राजनीति में आने की अटकलों पर विराम लगाया और कहा, "नहीं, मैं राजनीति में आने में बिल्कुल इंट्रेस्टेड नहीं हूं।"
मुनव्वर फारूकी के राजनीति में आने की अटकले ऐसे समय पर लग रही हैं, जब कुछ दिन पहले ही उन्हें और 14 अन्य लोगों को मुंबई में एक हुक्का बार में छापेमारी के बाद अरेस्ट किया गया था।
बताया जाता है कि मुनव्वर फारूकी और 14 अन्य लोगों की गिरफ्तारी सिगरेट और अन्य टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट के अंतर्गत की गई थी।
अरेस्ट हुए लोगों पर धारा 283 (सार्वजनिक रास्ते में जोखिम या बाधा), 336 (दूसरों की जिंदगी या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का काम) लगी थीं। हालांकि, कुछ घंटे वे रिहा हो गए।