GHKKPM का Maha Twist: क्या हो जाएगी इस शख्स की मौत
TV Apr 05 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
डिनर डेट पर जाएंगे सवि-ईशान
गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट कम नहीं हो रहे हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि सवि और ईशान अपनी डिनर डेट एंजॉय करेंगे, तब उसे हॉस्पिटल से फोन आएगा कि हरिणी की तबीयत बिगड़ गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि-ईशान जाएंगे हॉस्पिटल
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि और ईशान तुरंत हॉस्पिटल पहुंचेंगे। ऐसे में डॉक्टर उन्हें बताएगी कि जो सीनियर डॉक्टर हरिणी का ईलाज कर रहे थे वह बाहर गए हुए।
Image credits: Social Media
Hindi
हरिणी की होगी सर्जरी
वहीं, डॉक्टर दवे हैं, जो हरिणी का इलाज कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल सर्जरी के लिए वो भी दूसरे हॉस्पिटल में हैं। इतनी देर में शॉर्ट सर्किट हो जाएगा और पूरे हॉस्पिटल की लाइट चली जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मौत का सामना करेगी हरिणी
ऐसे में हरिणी को लगी सारी मशीने भी बंद हो जाएगी। डॉक्टर उनसे कहेगी कि अगर 15 मिनट में लाइट नहीं आ पाई, तो हरिणी को बचाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। ये सुनते ही सवि रोने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
डॉक्टर करेंगे हरिणी का इलाज करने से इंकार
वहीं, पूरे अस्पताल मे अफरा-तफरी मच जाएगी। ऐसे में ईशान, हरिणी को गोद में उठाकर भागेगा और डॉक्टर दवे के पास लेकर पहुंचेगा, लेकिन वह इलाज करने से इंकार करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्का साहिब को पता चलेगा हरिणी का हाल
ऐसे में ईशान के बहुत रिक्वेस्ट करने पर डॉक्टर इलाज के लिए तैयार हो जाएंगे। इस बीच ईशान के पास अक्का साहिब का कॉल आएगा। वह बताएगा कि हरिणी की हालत काफी बिगड़ गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इस बीच ईशान के पास अक्का साहिब का कॉल आएगा और वो उन्हें पूरी बात बताएगा। अब शो में देखना खास होगा कि हरिणी की हालत सुधरेगी या नहीं।