YRKKH के 3 Twist: ऐसे होगी अरमान-अभीरा के प्यार की शुरुआत
TV Apr 05 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा-अरमान आए एक-दूसरे के करीब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान एक दूसरे के करीब आ रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा की खुशी होगी सातवें आसमान पर
शो में दिखाया जाएगा कि अरमान को किस करने के बाद अभीरा की खुशी सातवें आसमान पर है। वो अरमान का नाम लेकर घर में उछलेगी। फिर पोद्दार हाउस के सभी बच्चे आम पार्टी में लग जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रूही को होगी जलन
यहां पर अरमान और अभीरा की नजदीकियां देख रूही जल जाती है और वहां से चली जाती है। तब अरमान उसके पीछे जाकर परेशानी की वजह पूछता है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही निकालेगी अरमान पर गुस्सा
फिर रूही चिल्लाकर बोलती है, तुमने अभीरा को किस किया। मुझे नहीं पता था एक साल की शादी में ये सब भी होता है। अरमान ये सुनकर भड़क जाताएगा और उसे सुना देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा-अरमान की होगी नोक झोंक
दूसरी ओर अभीरा, अरमान के आने से पहले कमरे में सोने की तैयारी कर लेती है, लेकिन तभी अरमान आ जाएगा। इस मौके पर दोनों के बीच थोड़ी नोक झोंक होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
जोर-जोर से चिल्लाने लगेगी अभीरा
इस दौरान अभीरा को अरमान काफी क्यूट लगेगा। इसके बाद जब दोनों सोने लगेंगे, तो अभीरा को अरमान के सपने आएंगे। ये देखकर अभीरा की नींद खुल जाएगी और वो जोर-जोर से चिल्लाने लगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब शो में देखना खास होगा कि अभीरा, अरमान को अपने दिल की बात कैसे बताएगी। वहीं जब यह बातें रूही को पता चलेगी, तो वो इस पर कैसे रिएक्ट करेगी।