Hindi

बिना हीरो के HIT हुईं यह फिल्में, 2 ने की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Hindi

द केरल स्टोरी

'द केरल स्टोरी' में अदा खान थीं। इसने 234.22 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

हिचकी

रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' ने 215 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

राजी

फिल्म 'राजी' में लीड रोल सिर्फ आलिया भट्ट थीं। राजी ने कुल 123.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

नीरजा

फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर लीड रोल में हैं। 'नीरजा' ने ओवरसीज मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्रू

करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म 'क्रू' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 82.58 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

आर्टिकल 370

फिल्म 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम लीड रोल में थीं। इस फिल्म ने 68.20 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मर्दानी

फिल्म 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी हैं। इस फिल्म ने 59.55 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे

'मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे' में रानी मुखर्जी लीड रोल में थीं। ऐसे में इस फिल्म ने 36.53 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

TV की सबसे रईस एक्ट्रेस ! हर एपिसोड की वसूलती है इतनी रकम

TRP रिपोर्ट में TMKOC का हुआ बुरा हाल, जानें YRKKH को मिली कौन सी जगह

इस वजह से अनुपमा की तारीफो के पुल बंधेगा अनुज, श्रुति ऐसे करेगी रिएक्ट

TV की इन बहुओं ने Khatron Ke Khiladi में किया डर का सामना, देखें LIST