Hindi

TRP रिपोर्ट में TMKOC का हुआ बुरा हाल, जानें YRKKH को मिली कौन सी जगह

Hindi

अनुपमा

अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में राज कर रहा है। इस शो को 2.4 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस शो को 2.1 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक

झनक को इस हफ्ते 2.1 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग में गिरावट आई है। इसे इस बार 1.9 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

पांड्या स्टोर

पांड्या स्टोर ने इस हफ्ते टॉप 5 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसे 1.5 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

शिव शक्ति

शिव शक्ति छठे नंबर पर है। इस हफ्ते सीरियल को की 1.5 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

इमली

इमली 7वें नंबर पर है। इस शो की रेटिंग काफी गिर गई है। इसे 1.4 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस हफ्ते तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 8वीं पोजिशन पर आया है। सीरियल को 1.4 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media

इस वजह से अनुपमा की तारीफो के पुल बंधेगा अनुज, श्रुति ऐसे करेगी रिएक्ट

TV की इन बहुओं ने Khatron Ke Khiladi में किया डर का सामना, देखें LIST

Anupamaa Twist: ओह नो! शो में इस शख्स को गुंडों ने जमकर पीटा

GHKKPM में इस शख्स को थप्पड़ मारेगी सुरेखा, ऐसे मानेगी सवि को बहू