TV

इस वजह से अनु की तारीफों के पुल बंधेगा अनुज, श्रुति ऐसे करेगी रिएक्ट

Image credits: Social Media

अनुपमा ने ऐसे किया जज को इंप्रेस

अनुपमा में मेकर्स रोज एक नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा ने कुकिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया है और वहां पर अपनी डिश से जज को इंप्रेस कर देती है।

Image credits: Social Media

पाखी को इंडिया जाने के लिए बोलेगा वनराज

अब शो में दिखाया जाएगा कि वनराज, पाखी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ लेगा और फिर पाखी को सीधा घर लेकर आएगा और सीधा उसे इंडिया जाने के लिए बोल देगा।

Image credits: Social Media

अनुपमा सुनाएगी पाखी को खरी खोटी

इसके बाद वनराज पाखी की टिकट तक करवा देगा, लेकिन पाखी जाने से मना कर देगी। इसके बाद वहां पर अनुपमा आ जाएगी और पाखी को खरी खोटी सुनाएगी।

Image credits: Social Media

अनुपमा लगाएगी इस चीज का पता

फिर अनुपमा, वनराज से पूछेगी कि बापू जी को चोट कैसे लगी? तब वनराज उसे गुंडों की बात नहीं बताता, लेकिन अनुपमा को शक हो जाएगा और वो बातों ही बातों में बापू जी से सब सच पूछ लेगी।

Image credits: Social Media

इस वजह से अनुपमा बापूजी से मांगेगी मांफी

इसके बाद अनुपमा और वनराज दोनों ही बापू जी को तकलीफ देने के लिए माफी मांगेंगे। फिर अनुपमा वहां से चली जाएगी और उसका एक्सीडेंट अनुज की कार से होते-होते बच जाएगा।

Image credits: Social Media

अनुपमा को यह सलाह देगी श्रुति

श्रुति अनु को कार में बैठा लेगी। इस मौके पर श्रुति, अनु से रेस्टोरेंट बंद होने के बारे में बात करेगी और कहेगी, आप इंडिया चली जाओ। वहां आपकी लाइफ बढ़ पाएगी और यहां हम भी बढ़ जाएंगे।

Image credits: Social Media

अनुपमा को पता चलेगी यह चीज

इसके बाद अनुपमा के पास एक फोन आएगा, जिसमें उसे पता चलेगा कि उसने सुपरस्टार सेफ कंपटीशन का एक राउंड क्लियर कर लिया है। ऐसे में वो अनुज और श्रुति को इस बारे में बताएगी।

Image credits: Social Media

अनुज करेगा अनुपमा की तारीफ

ये सुनकर अनुज खुश हो जाएगा। वो सब कुछ भूलकर अनुपमा की तारीफ करेगा और श्रुति से कहेगा, 'मेरी अनु के हाथ का खाना खाकर जज भी उसी तरह फ्लेट हो जाएंगे जैसे मैं हो गया हूं।'

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास?

हालांकि, अनुज ये बोलकर चुप हो जाता है और कार में चुप्पी हो जाएगी। ऐसे में अब शो में देखना खास होगा अनुज की इस बात पर श्रुति कैसे रिएक्ट करेगी।

Image credits: Social Media