GHKKPM में इस शख्स को थप्पड़ मारेगी सुरेखा, ऐसे मानेगी सवि को बहू
TV Apr 02 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
यह शख्स देगा यशवंत को धमकी
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जा रहा है कि मुकुल मामा का पर्दाफाश हो जाएगा, लेकिन मामा, यशवंत को धमकी देगा कि वो कॉलेज के लिए अपनी फंडिंग वापस ले लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यशवंत कहेगा यह बात
हालांकि, यशवंत पर उसकी धमकियों का कोई असर नहीं होगा। वो मुकुल पर भड़कते हुए कहेगा कि तुमने अपनी सगी बहन के घर की बच्ची के साथ इतनी घिनौनी हरकत की है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुरेखा की यह हरतक करेगी यशवंत को हैरान
यशवंत कहेगा कि मेरा मन कर रहा है कि मैं तुम्हारी जान ले ले, लेकिन तभी सुरेखा बीच में आ जाएगी और यशवंत का हाथ पकड़ लेगी। सुरेखा के ऐसा करते ही मुकुल की हिम्मत बढ़ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स को थप्पड़ मारेगी सुरेखा
मुकुल, सवि पर आरोप लगाएगा कि वो झूठ बोल रही है। हालांकि, सुरेखा कहेगी कि उसे मुकुल को दादा कहने में शर्म आ रही है। वह अपनी भड़ास निकालते हुए उसे एक के बाद एक 3 थप्पड़ जड़ देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान बनाएगा यह वीडियो
फिर सुरेखा, मुकुल के साथ अपने सारे रिश्ते तोड़ देगी। वहीं, मामी, अन्वी से माफी मांगेगी। उधर, ईशान मामा का वीडियो बनाएगा और कहेगा कि वो एनजीओ से अपना इस्तीफा देदे।
Image credits: Social Media
Hindi
भोसले हाउस छोड़कर चली जाएगी सवि
मामी कहेगी कि अगर मुकुल ने फिर ऐसी हरकत की तो वह खुद उसे जेल भेज देगी। इसके बाद वो भोसले हाउस से चले जाएंगे। दूसरी ओर सवि भी घर छोड़कर जाने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ईशान उसे रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन सवि कहेगी कि वो राव साहिब के फैसले का मान रख रही है। वहीं, अक्का साहिब भी सवि को रोकेगी और कहेगी कि सवि ने हमें अपना कर्जदार बना दिया है।