करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू स्टारर क्रू बॉक्स ऑफिस पर शानदार फरफॉरमेंस दे रही है।
बॉलीवुड में एक फिल्म ऐसी भी है जो 60 लाख के बजट में बनी थी, इसने 30 गुना से ज्यादा कमाई की थी।
2007 में बिना किसी स्टार और प्रमोशन के रिलीज़ हुई भेजा फ्राई ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी।
सागर बल्लारी ने भेजा फ्राई को डायरेक्ट किया था। इसमें रजत कपूर, विनय पाठक, मिलिंद सोमन, सारिका और रणवीर शौरी ने एक्टिंग का जौहर दिखाया था।
धीमी शुरुआत करने के बाद भेजा फ्राई ने 18 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि इसके प्रोडक्शन बजट से 30 गुना अधिक था।
भेजा फ्राई बॉलीवुड की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म है। इस मूवी ने 2900% का प्रॉफिट कमाया था।
बीते साल 2023 में रिलीज हुई द केरल स्टोरी 20 करोड़ रुपये में बनी थी, इसने 304 करोड़ रुपये कमाई की थी। जो लागत से 15 गुना ज्यादा है।
ऋषभ शेट्टी की कांतारा का बजट 16 करोड़ रुपए था। इस मूवी ने भारत में 365 करोड़ की कमाई की थी।
2 आलीशान घर, करोड़ों की लग्जरी कारें, इतनी है कपिल शर्मा की नेट वर्थ!
18 में शादी, 20 में मां, तलाक शादी फिर तलाक, एक्ट्रेस को मिला नया BF
कितने भाई-बहन हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा के और क्या करते हैं, जानें सबकुछ
PM Modi को नशे में कही ये बात! Kapil Sharmaका कंट्रोवर्सी से गहरा नाता