Hindi

कितने भाई-बहन हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा के और क्या करते हैं, जानें सबकुछ

Hindi

43 के हुए कपिल शर्मा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे फेमस कॉमेडियन में से एक कपिल शर्मा 43 साल के हो गए हैं। कपिल का जन्म 1981 में अमृतसर में हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

कपिल शर्मा का कॉमिक टाइमिंग

कपिल शर्मा अपनी कॉमिंग टाइमिंग के लिए फेसम हैं। चाहे रियलिटी शोज हो या फिर अवॉर्ड्स फंक्शन कपिल अपनी अदायगी और कॉमेडी से सभी का दिल जीत लेते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कपिल शर्मा की फैमि

कपिल शर्मा की फैमिली यानी पत्नी गिन्नी चतरथ, उनके दो बच्चे और मां जनक रानी के बारे में तो सभी जानते है। लेकिन उनके भाई-बहन के बारे में कम ही लोगों को पता है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या करते हैं कपिल शर्मा के भाई

आपको बता दें कि कपिल शर्मा के एक बड़े भैया हैं, जिनका नाम अशोक शर्मा है। अशोक पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल हैं। वे अपने परिवार के साथ यहीं रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कपिल शर्मा की बहन

कपिल शर्मा की छोटी बहन है, जिसका नाम पूजा शर्मा, जो शादीशुदा है और अपनी फैमिली के साथ अमृतसर में रहती हैं। कपिल ने ही बहन की शादी करवाई थी।

Image credits: instagram
Hindi

10 लाख में की थी कपिल शर्मा ने बहन की शादी

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3 जीतने के बाद उन्हें 10 लाख रुपए मिले थे। इन्हीं रुपयों से कपिल ने बहन की शादी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

शुरू हुआ कपिल शर्मा का न्यू शो

आपको बता दें कि कपिल शर्मा अब टीवी की जगह ओटीटी पर अपना शो लेकर आए हैं, जिसका नाम he Great Indian Kapil Show है। ये शो नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

कपिल शर्मा की फिल्में

कपिल शर्मा ने टीवी शोज के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने किस किस को प्यार करूं, फिरंगी, ज्विगेटो जैसी फिल्में की हैं। हाल ही में उनकी फिल्म क्रू रिलीज हुई।

Image credits: instagram

PM Modi को नशे में कही ये बात! Kapil Sharmaका कंट्रोवर्सी से गहरा नाता

Anupamaa का जलवा बरकरार, जानिए TRP रिपोर्ट में कैसा रहा GHKKPM का हाल

कौन से TV सेलेब्स एक्टिंग से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से रहे फेमस?

इन TV शो को IMDB में मिली सबसे कम रेटिंग, लेकिन लोगों ने किया खूब पसंद