Hindi

इन TV शो को IMDB में मिली सबसे कम रेटिंग, लेकिन लोगों ने किया खूब पसंद

Hindi

ससुराल सिमर का

ससुराल सिमर का की रेटिंग सबसे IMDB पर 1.1 थी, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने इसे खूब पसंद किया।

Image credits: Social Media
Hindi

कहानी घर घर की

कहानी घर घर की की को IMDB पर 2.2 रेटिंग मिली थी। यह शो परफेक्ट बहू-बेटे की कहानी को दर्शाता था।

Image credits: Social Media
Hindi

साथ निभाना साथिया

साथ निभाना साथिया में शादी के बाद की जिंदगी को दिखाया गया था। इस शो को IMDB पर 2.2 रेटिंग मिली थी। ऑडियंस ने इसे खूब प्यार दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कसोटी जिंदगी की

कसोटी जिंदगी की शो को 3.7 रेटिंग मिली थी। हालांकि, यह शो दर्शकों के दिलों में राज करता था।

Image credits: Social Media
Hindi

क्योंकि सास भी कभी बहू थी

क्योंकि सास भी कभी बहू थी को IMDB पर 1.6 रेटिंग मिली थी, पर लोगों का यह पसंदीदा शो था।

Image credits: Social Media

Anupama Twist: इस वजह से अनुज के सामने श्रुति को खरी खोटी सुनाएगी अनु

अप्रैल के पहले हफ्ते पर OTT धमाका, आ रहीं ये 14 वेब सीरीज और फ़िल्में

Sasural Simar Ka के एक्टर ने की शादी, जानें कौन है दुल्हनिया, PHOTOS

The Great Indian Kapil Show के स्टार्स की फीस, किसे कितने रुपए मिले?