Hindi

2 आलीशान घर, करोड़ों की लग्जरी कारें, इतनी है कपिल शर्मा की नेट वर्थ!

Hindi

कपिल शर्मा 43 साल के हुए

कपिल शर्मा 43 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। आज वे कॉमेडी के बेताज बादशाह हैं। लेकिन उन्होंने यहां पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कभी 500 रुपए कमाते थे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने कॉमेडियन बनने से पहले PCO में और एक टेक्सटाइल कंपनी जैसी जगहों पर काम किया है। उनकी पहली सैलरी 500 रुपए हुआ करती थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कपिल शर्मा ने कई रिजेक्शन झेले

कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत में कई रिजेक्शन झेले। वे कई ऑडिशंस में फेल हुए। उन्हें 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से स्टारडम भी हासिल हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शो ने कपिल को असली पहचान मिली

कपिल ने बाद में 'कॉमेडी सर्कस' जैसे शोज में परफॉर्मेंस दी। उन्होंने 'झलक दिखला जा' और 'छोटे मियां' जैसे शो होस्ट किए। लेकिन उन्हें असली पहचान 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

कपिल शर्मा के पास कितनी संपत्ति है?

रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा के पास आज की तारीफ़ में 300 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। उन्हें उनके पिछले शो 'द कपिल शर्मा शो' के लिए 50 लाख रुपए प्रति एपिसोड मिलते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कपिल शर्मा का लैविश घर

बताया जाता है कपिल शर्मा के पास मुंबई में लैविश घर है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जाती है। वहीं उनके पास एक फार्महाउस भी है, जो करीब 25 करोड़ रुपए का है।

Image credits: Social Media
Hindi

कपिल शर्मा का कार कलेक्शन

कपिल शर्मा के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज बेंज S350, रेंज रोवर इवोक और वोल्वो XC90 जैसी कारें हैं। उनके पास 5.5 करोड़ की कीमत की वैनिटी वैन भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

नए शो के लिए कपिल शर्मा की फीस

कपिल शर्मा इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिख रहे हैं। नेटफ्लिक्स के लिए शो के 5 एपिसोड्स की उनकी फीस 26 करोड़ रु. बताई जा रही है।यानी हर एपिसोड वे 5.2 करोड़ रुपए कमा रहे हैं।

Image credits: Social Media

18 में शादी, 20 में मां, तलाक शादी फिर तलाक, एक्ट्रेस को मिला नया BF

कितने भाई-बहन हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा के और क्या करते हैं, जानें सबकुछ

PM Modi को नशे में कही ये बात! Kapil Sharmaका कंट्रोवर्सी से गहरा नाता

Anupamaa का जलवा बरकरार, जानिए TRP रिपोर्ट में कैसा रहा GHKKPM का हाल