Anupamaa Spoiler Alert: अनु के खिलाफ घटिया चाल चलेंगे यह लोग
TV Apr 02 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज के सामने अनुपमा ने किया यह काम
अनुपमा के हर एपिसोड में एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज के सामने अनुपमा, श्रुति को टेढ़ा जवाब दे देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज करेगा यह काम
अब शो में दिखाया जाएगा कि वनराज शाह हाउस के पेपर अनुपमा से साइन करवाने जाएगा और घर बेचने की बात करेगा और अनुपमा को उसका हिस्सा देने के लिए साफ मना कर देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग देंगे अनुपमा को लालची का टैग
इसके बाद अनुपमा अपनी 2 शर्त रखेगी। पाखी, तोषू और वनराज को लगेगा कि अनुपमा अपना हिस्सा मांगेगी, इस वजह से वो तीनों मिलकर अनुपमा को लालची का टैग दे देंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा रखेगी यह शर्त
ऐसे में अनुपमा तीनों की सोच को छोटी बोलेगी और कहेगी कि मुझे घर में सबसे बड़ा हिस्सा बा और बापू जी का चाहिए। इसके अलावा मुझे डिंपी का भी अलग हिस्सा चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से पाखी को आएगा गुस्सा
वनराज राजी हो जाएगा, लेकिन तोषू और पाखी को ये चीज पसंद नहीं आती। पाखी भड़क जाएगी। ऐसे में तोषू बोलेगा कि समर का हिस्सा डिंपी को मिलेगा, लेकिन फिर पाखी की बातों से भी सहमत हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी करेगी यह काम
डिंपी सुन लेगी और बोलेगी कि आप लोगों से मुझे उम्मीद नहीं है, लेकिन मुझे अपने बेटे के अलावा कुछ नहीं चाहिए है। डिंपी कहेगी कि तुम्हें नहीं चाहिए यह लिख कर दो जिसपर वो राजी हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा का होगा कम्पटीशन में सिलेक्शन
कुकिंग कम्पटीशन में अनुपमा का सिलेक्शन हो जाएगा। ऐसे में वनराज, पाखी और तोषू का मुंह लटक जाता है। ऐसे में अनुपमा तीनों को करारा जवाब देकर अपने बॉस को ये खबर देने निकल जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर अनुपमा अपने बॉस यशदीप से बोलती है कि अगर वह ये कम्पटीशन जीत गई तो सब ठीक हो जाएगा। अब शो में देखना खास होगा कि अनुपमा इस कम्पटीशन को जीत पाएगी या नहीं।