Bigg Boss 17 Highlights: आयशा खान ने खोले मुनव्वर फारूकी के यह राज
TV Jan 10 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
आयशा ने दी सबको धमकी
बिग बॉस में इस समय फैमिली वीक चल रहा है। इस बीच आयशा खान अपने पुराने रूप में वापस आ गई हैं। वो मुनव्वर का सच सबके सामने लाने की धमकियां दे रही हैं, जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
आयशा ने खोले मुनव्वर के राज
दरअसल शो के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आयशा खान सबके सामने अंकिता लोखंडे से बोलती हैं कि आपका जो भैया है ना, वो एक और लड़की को रिश्ता भेजकर आया था।
Image credits: Social Media
Hindi
आयशा-मुनव्वर की हुई बहस
अब पर्सनल रीजन को यूज कर रहे हैं। मैं अगर नहीं बोल रही, तो तुझे अंदाजा नहीं है कि मैं किन-किन चीजों पर कॉल आउट कर सकती हूं। मुनव्वर पूछते हैं कि मैंने कौन से पर्सनल रीजन्स यूज किए?
Image credits: Social Media
Hindi
आयशा ने मुनव्वर को कहा झूठा
आयशा कहती हैं कि आप झूठे हैं और मैं अब इस बारे में बोलूंगी। आपको पता है कि आपने मेरे साथ क्या किया है। अगर मैं इस बारे में नहीं बोल रही तो आप चुप रहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
आयशा ने मुनव्वर की लगाई क्लास
आयशा, मुनव्वर पर चीखती हैं और उंगली दिखाते हुए चुप रहने के लिए बोलती हैं। आयशा कहती हैं कि आप अब कुछ बोलेंगे भी नहीं क्योंकि आपको पता है ना कि और चीजें बाहर आ जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आयशा ने मुनव्वर को दी धमकी
आप जाइए, बाहर जाइए। फिर आयशा बोलती हैं कि अभी तो दो-तीन चीजें बताई है। अभी तो बहुत कुछ बताना बाकी है। अब तो चिथड़े उड़ाकर जाऊंगी, जो होना है होए।
Image credits: Social Media
Hindi
मुनव्वर ने बिग बॉस से की अपील
वहीं गार्डन एरिया में मुनव्वर लेट कर बिग बॉस से कहते हैं कि अब बहुत हो रहा है। ये बहुत ही पर्सनल है और बहुत ही प्राइवेट है। मुझे आपसे बात करने की जरूरत है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से मुनव्वर हुए इमोशनल
इसके बाद शो में मुनव्वर की बहन आती हैं। ऐसे में उन्हें देखकर मुनव्वर इमोशनल हो जाते हैं। वहीं मुनव्वर के साथ-साथ अभिषेक के आंसू छलक उठते हैं।