GHKKPM Spoiler: 4 लोगों की मौत के बाद क्या अब हो जाएगी सुरेखा की मौत?
TV Jan 09 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सम्रद्ध ने किया सवि के परिवार को किडनैप
'गुम है किसी के प्यार में' में हाई वोल्ट टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सम्रद्ध ने सवि की फैमिली को किडनैप कर लिया है, जिससे सवि काफी परेशान है।
Image credits: Social Media
Hindi
गुंडों से भिड़ेगा ईशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि सम्रद्ध, सवि से कहेगा कि अगर वो उससे शादी करेगी, तो वो उसके परिवार को छोड़ देगा। वहीं ईशान, सवि के परिवार को बचाने के लिए गुंडों से भिड़ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान का फैसला पड़ा सम्रद्ध पर भारी
इसके बाद ईशान पुलिस को इनफॉर्म कर देगा, लेकिन ईशान का ये फैसला सवि पर भारी पड़ जाएगा। ऐसे में सम्रद्ध के पिता बम के जरिए सवि के परिवार की जान लेने की कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स चलाएगा ईशान पर गोली
इस बीच ईशान, सम्रद्ध और उसके गुंडों पर हमला करेगा। वहीं ईशान को मारने के लिए सम्रद्ध का बाप गोली चला देगा। इस दौरान सवि के परिवार के लिए लगाया गया बम फट जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईसान लेगा यह फैसला
इस ब्लास्ट में सवि का पूरा परिवार मारा जाएगा। घर वालों की मौत का सदमा सवि बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। ऐसे में ईशान फैसला करेगा कि इस मुश्किल घड़ी में वो सवि को अकेला नहीं छोड़ेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान-सवि की ऐसे होगी शादी
वहीं सम्रद्ध मौका देखकर फरार हो जाएगा। ऐसे में सवि को सहारा देने के लिए ईशान उसकी मांग में सिंदूर भर देगा। होश आने के बाद सवि, ईशान को अपने परिवार का कातिल बताना शुरू कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सुरेखा को आएगा हार्ट अटैक
दूसरी ओर सुरेखा, ईशान-रीवा की शादी की रस्में शुरू करेगी। वहीं सुरेखा भी ये खबर जानकर पागल हो जाएगी। ऐसे में सुरेखा को हार्ट अटैक आ जाएगा।