Hindi

इन 5 कारणों से लगातार गिरती जा रही Anupamaa की TRP

Hindi

TRP में हुआ अनुपमा का बुरा हाल

अनुपमा हमेशा टीआरपी की लिस्ट में 1 नंबर पर रहा है, लेकिन बीते हफ्ते इसकी टीआरपी गिर गई और यह दूसरे नंबर पर आ गया। ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह..

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है टीआरपी गिरने की वजह

शो में जब से लीप आया है, तब से लोगों को इसकी कहानी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

लोगों ने कही यह बात

लोगों का कहना है कि अनुपमा में सिर्फ झगड़ों और साजिश के अलावा कुछ दिखाया ही नहीं जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को पड़ा इस चीज का असर

वहीं अनुपमा यानी रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खुलासे का असर भी शो पर पड़ा है। यही कारण है शो की टीआरपी गिरने का।

Image credits: Social Media
Hindi

दर्शक कर रहे इसे मिस

इसके साथ ही दर्शक नए स्टार्स से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं और इस वजह से वो पुरानी स्टारकास्ट को मिस भी कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा के सेट पर हुई थी एक शख्स की मौत

वहीं हाल ही में अनुपमा के सेट पर एक शख्स की मौत हुई। हालांकि, इसके बावजूद शो की शूटिंग चलती रही, जिसका टीआरपी पर गहरा असर पड़ा।

Image credits: Social Media

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं TV की TOP 8 एक्ट्रेसेस, No.8 वाली करेगी हैरान

10 साल बाद क्या कर रहे कुमकुम भाग्य के STARS? एक मचा रही मूवीज में धूम

MAHA SPOILER: Jhanak-अनिरुद्ध की एक बार फिर ऐसे शुरू होगी लव-स्टोरी

24 साल बाद इतने ग्लैमरस हुए Shaka Laka Boom Boom के यह 7 बच्चे!