Hindi

MAHA SPOILER: Jhanak-अनिरुद्ध की एक बार फिर ऐसे शुरू होगी लव-स्टोरी

Hindi

अनिरुद्ध को पता चली यह सच्चाई

झनक में खूब ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध को पता चल जाता है कि झनक जिंदा है। ऐसे में वो सबके सामने उसे गले लगा लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक उठाएगी यह कदम

ऐसे में अनिरुद्ध बार-बार झनक से मिलने जाता है और उसके साथ रहने के लिए कहता है, लेकिन झनक ऐसा नहीं चाहती है, क्योंकि वो अर्शी की जिंदगी बर्बाद नहीं करना चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से झनक को आएगा गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक के पिता बृजभूषण, अनिरुद्ध को अपने घर बुलाएंगे, जिससे झनक भड़क जाएगी। फिर अनिरुद्ध जाएगा और कहेगा कि सृष्टि का केस मेरे पिता लड़ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध ऐसे देगा झनक का साथ

अनिरुद्ध कहेगा कि पापा केस जीतने के लिए कुछ भी करेंगे, क्योंकि उन्होंने आज-तक कोई केस नहीं हारा है। इसलिए इस केस मेरी जरूरत पड़ेगी। यह सुनकर झनक इस चीज के लिए राजी हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स झनक से कहेगा अपने दिल की बात

इसके बाद अनिरुद्ध, झनक से कहेगा कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता हूं। बस मुझे तुम चाहिए झनक। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। इस दौरान झनक भी अनिरुद्ध से अपने दिल की बात बोल देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कोर्ट में झनक पर लगेंगे तरह-तरह के इल्जाम

इसके बाद अनिरुद्ध और झनक, बृजभूषण के साथ कोर्ट जाएंगे। जहां पर अनिरुद्ध के पापा यानी वकील झनक और बृजभूषण पर तरह-तरह का इल्जाम लगाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद वकील कहेंगे कि मेरे पास सबूत है, जिससे साफ हो जाएगा कि सृष्टि की सिर्फ एक बेटी है, जिसका नाम अर्शी है। ऐसे में देखना खास होगा कि झनक इस पर क्या कदम उठाएगी।

Image credits: Social Media

24 साल बाद इतने ग्लैमरस हुए Shaka Laka Boom Boom के यह 7 बच्चे!

UP-Bihar की इन 8 हसीनाओं का बजता है TV पर डंका, आखिरी नाम करेगा हैरान

YRKKH DHAMAKA: 20 साल बाद इस शख्स की होने वाली है शो में वापसी

विवियन-चाहत तक, कितने पढ़े-लिखे हैं Bigg Boss 18 के TOP 8 कंटेस्टेंट्स