Hindi

YRKKH DHAMAKA: 20 साल बाद इस शख्स की होने वाली है शो में वापसी

Hindi

टीआरपी में नंबर 1 पर पहुंचा शो

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट की वजह टीआरपी में कमाल कर रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा के बच्चे की मैत हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही करती है अभीरा के बेटे से नफरत

लेकिन रोहित ने रूही का बच्चा अरमान और अभीरा को दे दिया। हालांकि, इस बारे में अभीरा कुछ नहीं जानती है। वहीं रूही, अभीरा के बेटे से नफरत करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में ऐसे आएंगे नए ट्विस्ट

वहीं इस बीच शो में एक पुराने कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है और वो है अभीरा का भाई अभीर। ऐसे में शो में नए ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस एक्टर की होगी शो में एंट्री

शो में अभीर का किरदार 'पांड्या स्टोर' फेम मोहित परमार निभाएंगे। इस बात का खुलासा खुद मोहित ने किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सेट से लुक आया सामने

वहीं शो से उनका लेटेस्ट लुक भी सामने आया है, जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और शो में अभीर की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लीप से पहले हुआ था ये

आपको बता दें लीप के पहले दिखाया गया था कि जब अभीर छोटा था, तब उसकी एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिससे अक्षरा का बुरा हाल हो गया था।

Image credits: Social Media

विवियन-चाहत तक, कितने पढ़े-लिखे हैं Bigg Boss 18 के TOP 8 कंटेस्टेंट्स

MAHA SPOILER: आध्या की इस घटिया चाल से Anupamaa में हुआ बवाल

ब्रेस्ट कैंसर के दर्द में भी कम नहीं जोश, हिना खान की वेकेशन PHOTOS

मेरी उम्र का मजाक....बुड्ढा कहे जाने पर भड़क उठे शक्तिमान मुकेश खन्ना!