'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट की वजह टीआरपी में कमाल कर रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा के बच्चे की मैत हो गई है।
लेकिन रोहित ने रूही का बच्चा अरमान और अभीरा को दे दिया। हालांकि, इस बारे में अभीरा कुछ नहीं जानती है। वहीं रूही, अभीरा के बेटे से नफरत करती है।
वहीं इस बीच शो में एक पुराने कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है और वो है अभीरा का भाई अभीर। ऐसे में शो में नए ट्विस्ट आएंगे।
शो में अभीर का किरदार 'पांड्या स्टोर' फेम मोहित परमार निभाएंगे। इस बात का खुलासा खुद मोहित ने किया है।
वहीं शो से उनका लेटेस्ट लुक भी सामने आया है, जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और शो में अभीर की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें लीप के पहले दिखाया गया था कि जब अभीर छोटा था, तब उसकी एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिससे अक्षरा का बुरा हाल हो गया था।
विवियन-चाहत तक, कितने पढ़े-लिखे हैं Bigg Boss 18 के TOP 8 कंटेस्टेंट्स
MAHA SPOILER: आध्या की इस घटिया चाल से Anupamaa में हुआ बवाल
ब्रेस्ट कैंसर के दर्द में भी कम नहीं जोश, हिना खान की वेकेशन PHOTOS
मेरी उम्र का मजाक....बुड्ढा कहे जाने पर भड़क उठे शक्तिमान मुकेश खन्ना!