MAHA SPOILER: आध्या की इस घटिया चाल से Anupamaa में हुआ बवाल
TV Nov 18 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सब लोग कर रहे इस चीज की तैयारी
अनुपमा में ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि परी से लेकर आध्या तक सभी बच्चे गुजरात सुपरस्टार की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अंश कंपटीशन से बाहर हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे परेशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि शो की जज अनुपमा होगी, जिससे सभी लोग हैरान हो जाएंगे। दूसरी तरफ परी सबको बताएगी कि उसकी मॉडल की तबीयत खराब है, इससे सभी परेशान हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा परी को देगी यह आइडिया
ऐसे में ईशानी भी परी की मदद करने से कर देगी, जिसके बाद अनुपमा, परी को एक आइडिया देगी। अनुपमा खुद परी को मॉडल बनने के लिए कहेगी और खुद परफॉर्म करने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा परी को सपोर्ट
इस आइडिया को सुनकर किंजल और तोषू नाराज हो जाएंगे और परी के मोटापे की बात करेंगे, लेकिन अनुपमा, परी के सपोर्ट में खड़ी रहेगी और फिर परी स्टेज पर जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
परी के साथ होगा यह कांड
हालांकि, इस दौरान परी की ड्रेस की चैन खुल जाएगी, जिससे सभी हैरान हो जाएंगे। ऐसे में अनुपमा-आध्या मिलकर परी को हग कर लेंगी और फिर उसे ग्रीन रूम लेकर जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इसके बाद किंजल, आध्या पर परी की ड्रेस के साथ छेड़-छाड़ करने का आरोप लगाएगी, जिससे खूब बवाल होगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आएंगे।