मेरी उम्र का मजाक....बुड्ढा कहे जाने पर भड़क उठे शक्तिमान मुकेश खन्ना!
TV Nov 18 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
फूट पड़ा 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना का गुस्सा
शक्तिमान के नाम से मशहूर मुकेश खन्ना का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब लोगों ने उन्हें बूढा कहकर ट्रोल करना शुरू किया।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर लोगों ने मुकेश खन्ना को बुड्ढा क्यों कहा?
खन्ना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे शक्तिमान के कॉस्टयूम में दिखे और उन्होंने 'शक्तिमान' शो की वापसी के संकेत दिए। इसे ही देख लोगों ने उन्हें बुड्ढा कहकर ट्रोल किया।
Image credits: Social Media
Hindi
भड़के मुकेश खन्ना ने कैसे लगाई ट्रोलर्स को लताड़
मुकेश खन्ना ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे ट्रोलर्स पर भड़कते हुए कहा, "मैंने ये कब कहा कि मैं वापस आ रहा हूं या मैं ही शक्तिमान बनूंगा।"
Image credits: Social Media
Hindi
मैं तो शक्तिमान हूं ही : मुकेश खन्ना
बकौल खन्ना, "मैं तो हूं ही शक्तिमान। पर मैंने यह देशभक्ति वाले गीत के लिए कॉस्टयूम पहना।"मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल से नया देशभक्ति सॉन्ग रिलीज किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
मुकेश खन्ना ने पूछा- क्या आपको मेरी उम्र पता है?
मुकेश ने भड़कते हुए कहा, "आपको पता है मेरी उम्र क्या है? मेरी उम्र 160 साल है। इन यूट्यूबर्स में कितने ऐसे हैं, जिन्होंने कहा था कि आप हमारे हीरो हो। कोई और शक्तिमान नहीं बन सकता।"
Image credits: Social Media
Hindi
रजनीकांत से मुकेश खन्ना की तुलना करते थे लोग
बकौल खन्ना, "वो कहते थे कि जब रजनीकांत इस उम्र में आकर मेकअप लगाकर हीरो बन सकते हैं तो आप क्यों नहीं? और आज यही लोग मेरी उम्र का मजाक उड़ा रहे हैं।"
Image credits: Social Media
Hindi
66 साल के हैं मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना 66 साल के हो चुके हैं। मुकेश खन्ना को पिछली बार इसी साल रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'Purushothamudu' में दिखे थे।वे 'शक्तिमान' पर फिल्म की तैयारी भी कर रहे हैं।