Hindi

YRKKH SPOILER: यह शख्स करेगा अभीरा को मारने की कोशिश

Hindi

अभीरा-अरमान को मिला इसका बच्चा

ये रिश्ता क्या कहलाता है ड्रामा कम ही नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही के कोमा में होने की वजह से रोहित अपना बच्चा अभीरा-अरमान को दे देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही को ऐसे आएगा होश

वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा बच्चे को चुप नहीं करा पाएगी। ऐसे में विद्या अभीरा को गाना गाने के लिए बोलेगी। अभीरा जैसे ही भजन गाएगी, वैसे ही रूही को होश आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा होगी हैरान

इसके बाद बच्चे के नामकरण की पूजा होती है। फिर रूही कोमा से बाहर आ जाएगी और अभीरा से बच्चा छीन लेगी, जिससे अभीरा हैरान रह जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही की बातों से सभी होंगे इमोशनल

इसके बाद रूही सबसे अपने बच्चे के बारे में पूछेगी और कहेगी कि अगर ये अभीरा का बच्चा है, तो उसका बच्चा कहां है। हालांकि, उसकी बातों का कोई जवाब नहीं दे पाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा अभीरा को मारने की कोशिश

ऐसे में अरमान, रूही को सच बता देगा और अपने बच्चे का सच जानते ही रूही भड़क जाएगी और वो अभीरा पर हाथ उठाने की कोशिश करेगी। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

यह शख्स देगा Jhanak को धमकी, शो में आएगा MAHA TWIST

Anupamaa के सेट पर इस शख्स की हुई दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

अनुराग-प्रेरणा, 23 साल बाद ऐसे दिखते हैं Kasautii Zindagii Ki के STARS

पर्सनल लाइफ की वजह 8 TV STAR हुए जमकर ट्रोल, आखिरी नाम करेगा हैरान