पॉपुलर शो अनुपमा के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हो गई है, जिससे सभी लोग सदमे में हैं।
दरअसल हुआ यह कि 14 नवंबर को शो की शूटिंग के दौरान असिस्टेंट लाइटमैन को करंट लगा और इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया।
वहीं हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई। इसके बाद इस मामले की FIR आरए कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई।
इस मामले में पूछताछ के लिए 15 नवंबर को पुलिस 'अनुपमा' के सेट पर भी गई थी। इसके साथ ही उन्होंने सेट पर कुछ एक्टर्स से भी बातचीत की थी।
हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक तो मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें अनुपमा TRP लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहता था, लेकिन इस बार उसकी रेटिंग भी काफी गिर गई है और वो दूसरे नंबर पर आ गया है।
अनुराग-प्रेरणा, 23 साल बाद ऐसे दिखते हैं Kasautii Zindagii Ki के STARS
पर्सनल लाइफ की वजह 8 TV STAR हुए जमकर ट्रोल, आखिरी नाम करेगा हैरान
MAHA TWIST: JHANAK-अर्शी में इसे चुनेगा अनिरुद्ध
24 साल बाद अब क्या कर रहे 'Kahani Ghar Ghar Ki' के सितारे?