अनुराग-प्रेरणा, 23 साल बाद ऐसे दिखते हैं Kasautii Zindagii Ki के STARS
TV Nov 16 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
श्रिया शर्मा
कसौटी जिंदगी की में श्रिया शर्मा ने अनुराग और प्रेरणा की बेटी स्नेहा बजाज का किरदार निभाया था। तब वो काफी छोटी थीं। हालांकि, अब वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सीजेन खान
कसौटी जिंदगी की में अनुराग बसु का किरदार निभाने वाले सिजेन खान इतने साल बाद भी वैसे ही दिखते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रोनित रॉय
रोनित रॉय शो में मिस्टर बजाज का रोल प्ले करते थे। वो पहले से और स्मार्ट दिखने लगे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी 23 साल बाद और ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर ने शो में शरद का किरदार निभाया था। तब से उनका लुक काफी बदल गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया ने शो में कोमोलिका की भूमिका निभाई थी। सालों बाद भी उर्वशी वैसही ही लगती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा ने शो में प्रेम के किरदार निभाया था। उनका लुक पहले से काफी बदल गया है।