झनक में खूब ट्विस्ट दिखाए जा रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विनायक सबको बता देगा कि नूतन ही झनक है। इसके साथ ही वो कहेगा कि सृष्टि की एक और बेटी है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान
इस बात को सुनकर सभी लोग हैरान रह जाएंगे। वो कहेगा कि सृष्टि की एक और बेटी है, जिसका नाम झनक है और झनक यहीं मौजूद है। ये सच्चाई सामने आने के बाद सृष्टि भड़क जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स लेगा झनक से बदला
इसके बाद सृष्टि कहेगी कि बृजभूषण और झनक तुम दोनों मेरा और मेरी बेटी का जीवन बर्बाद कर रहे हो। इसका बदला मैं तुम दोनों से लूंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध सबसे सामने करेगा यह काम
वहीं अनिरुद्ध, झनक की सच्चाई जानते ही उसे गले लगा लेगा। अनिरुद्ध को गले लगाते ही झनक भी काफी इमोशनल हो जाएगी। यह सब देखकर अर्शी का दिमाग खराब हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर झनक और बृजभूषण, सृष्टि के खिलाफ केस करने का फैसला लेंगे। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अनिरुद्ध, झनक और अर्शी में से किसे चुनेगा।