Anupamaa में यह शख्स बना नया विलेन, इन 3 TWIST ने उड़ाए लोगों के होश
TV Nov 15 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा का इससे हुआ झगड़ा
अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा-आध्या का फिर से झगड़ा हो जाता है। ऐसे में अनु, आध्या की गलतफहमी दूर करने की कोशिश करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा जीतेगी यह कॉम्पटिशन
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा कर्ज चुकाने के लिए एक डांस कॉम्पटिशन में हिस्सा लेगी और फिर कॉम्पटिशन जीत जाएगी। वहीं जज अनुपमा के डांस से काफी इंप्रेस हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स बनेगा विलेन
ऐसे में अनुपमा को इस डांस कॉम्पटिशन में जज बनने का मौका दिया जाएगा। ये बात सुनकर अनुपमा खुश हो जाएगी। वहीं प्रेम अनुपमा को सबक सिखाने के लिए नया गेम खेलेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स लेगा अनुपमा से बदला
प्रेम, अनुपमा से बदला लेने के लिए आध्या का इस्तेमाल करेगा और फिर आध्या-अनुपमा के बीच जमकर लड़ाई होगी। हालांकि, अनुपमा को नहीं पता चल पाएगा कि यह सब प्रेम करा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अनुपमा-आध्या को दूर
ऐसा होते ही अनुपमा की जिंदगी में एक बड़ा धमाका होगा, क्योंकि प्रेम बदला लेने के लिए आध्या का पूरा इस्तेमाल करेगा और अनुपमा को आध्या से दूर कर देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को पता चलेगी यह सच्चाई
प्रेम, अनुपमा के ही घर में रह कर उसके खिलाफ चाल चलेगा, लेकिन यह लंबे समय तक नहीं हो पाएगा, क्योंकि जल्द ही अनुपमा जान जाएगी कि प्रेम उससे बदला लेने आया है।