Hindi

Anupamaa में यह शख्स बना नया विलेन, इन 3 TWIST ने उड़ाए लोगों के होश

Hindi

अनुपमा का इससे हुआ झगड़ा

अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा-आध्या का फिर से झगड़ा हो जाता है। ऐसे में अनु, आध्या की गलतफहमी दूर करने की कोशिश करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा जीतेगी यह कॉम्पटिशन

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा कर्ज चुकाने के लिए एक डांस कॉम्पटिशन में हिस्सा लेगी और फिर कॉम्पटिशन जीत जाएगी। वहीं जज अनुपमा के डांस से काफी इंप्रेस हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स बनेगा विलेन

ऐसे में अनुपमा को इस डांस कॉम्पटिशन में जज बनने का मौका दिया जाएगा। ये बात सुनकर अनुपमा खुश हो जाएगी। वहीं प्रेम अनुपमा को सबक सिखाने के लिए नया गेम खेलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स लेगा अनुपमा से बदला

प्रेम, अनुपमा से बदला लेने के लिए आध्या का इस्तेमाल करेगा और फिर आध्या-अनुपमा के बीच जमकर लड़ाई होगी। हालांकि, अनुपमा को नहीं पता चल पाएगा कि यह सब प्रेम करा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा अनुपमा-आध्या को दूर

ऐसा होते ही अनुपमा की जिंदगी में एक बड़ा धमाका होगा, क्योंकि प्रेम बदला लेने के लिए आध्या का पूरा इस्तेमाल करेगा और अनुपमा को आध्या से दूर कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को पता चलेगी यह सच्चाई

प्रेम, अनुपमा के ही घर में रह कर उसके खिलाफ चाल चलेगा, लेकिन यह लंबे समय तक नहीं हो पाएगा, क्योंकि जल्द ही अनुपमा जान जाएगी कि प्रेम उससे बदला लेने आया है।

Image credits: Social Media

TV की इन 8 हसीनाओं ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द, लिस्ट में Anupama भी

YRKKH TUFAAN: बच्चे की सच्चाई ऐसे आएगी सबके सामने, टूटेगा अभीरा का दिल

TRP में इस शो ने छुड़ाए Anupamaa के छक्के, जानें कैसा रहा बाकी का हाल

Maha TWIST: Jhanak की सच्चाई ऐसे आएगी अनिरुद्ध के सामने, होगा बवाल